राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024 : मोदी की गारंटी बनाम कांग्रेस की न्याय गारंटी, ये 8 बड़े मुद्दे चुनाव में रहेंगे हावी

Lok Sabha Elections 2024 : बीजेपी ने दावा किया है कि मोदी सरकार ने ‘अमृतकाल’ में सुशासन, तेज गति से विकास और भविष्य के लिए एक दृष्टिकोण दिया है। वहीं कांग्रेस ने मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल पर सवाल उठाए हैं।

Mar 18, 2024 / 07:25 am

Shaitan Prajapat

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। इसके साथ ही देशभर में आचार संहिता भी लागू हो गई है। इस बार भी सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने जा रहे है। राजनीतिक दल चुनाव में कई प्रकार के मुद्दों और ‘गारंटी’ के सहारे जनता में अपनी पकड़ मजबूत करने की जुट गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अपनी की योजनाओं और गारंटी को लेकर चुनावी में हावी रहने वाले हैं।

पीएम मोदी की गारंटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीतने के साथ अपनी हैट्रिक लगाने की तैयारी हैं। बीजेपी ने ‘मोदी की गारंटी’ को अपने अभियान का मुख्य मुद्दा बना लिया है। नरेंद्र मोदी की वेबसाइट पर भी ‘मोदी की गारंटी’ को विस्तृत तरीके से बताया गया है। इसमें ये युवाओं के विकास, महिलाओं के सशक्तिकरण, किसानों के कल्याण और कमजोर वर्ग के लिए एक गारंटी है।

कांग्रेस की न्याय गारंटी
केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने न्याय गारंटी भी इस बार चुनावी मुद्दा बना लिया है। कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना के राज्य चुनावों में उस समय फायदा भी मिला। लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी ने अपनी 5 ‘न्याय’ गारंटी सामने रखी है। युवाओं, किसानों, महिलाओं, मजदूरों के लिए न्याय सुनिश्चित करना कांग्रेस ने सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है।

अनुच्छेद 370, CAA और समान नागरिक संहिता
बीजेपी ने बीते कुछ सालों जनता के लिए ऐसे काम किए है जो इस बार चुनावी मुद्दा बन गया है। अनुच्छेद 370, CAA और समान नागिरक संहिता सहित मुद्दों को लेकर बीजेपी लोगों के बीच जाकर बता रही है। भगवा पार्टी ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 के कार्यान्वयन और जम्मू-कश्मीर के लिए अनुच्छेद 370 को निरस्त करके अपने वादे पूरे कर दिए हैं। वहीं सीएए को भी लागू कर दिया गया है।

‘अमृत काल’ बनाम ‘अन्याय काल’
चुनावी माहौल के बीच बीजेपी दावा कर रही है कि मोदी सरकार ने ‘अमृतकाल’ में सुशासन, तेज गति से विकास और भविष्य के लिए एक दृष्टिकोण बनाया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने मोदी सरकार के 10 सालों को ‘बेरोजगारी, बढ़ती कीमतें, संस्थाओं पर कब्ज़ा, संविधान पर हमला और बढ़ती आर्थिक असमानताओं’ वाला ‘अन्याय काल’ बताया है। इस प्रकार से बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर है।

राम मंदिर
बीजेपी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को जबरदस्त उत्साह के साथ पूरे देश में मनाया। बीजेपी ने इस का श्रेय पीएम मोदी को देते हुए सदियों पुराने सपने को साकार करने की बात कही है। विपक्षी नेता भी मानते हैं कि राम मंदिर से भाजपा को उत्तर भारत में फायदा हुआ है।

बेरोजगारी और महंगाई
देश में काफी समय से बेरोजगारी और महंगाई बड़ा मुद्दा बना हुआ है। इस समय कांग्रेस सहित INDIA गठबंधन में शामिल पार्टियां भी बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों का मुद्दा उठा रही है। इस बार नौकरियों की कमी सबसे बड़ा मुद्दा है। सभी पार्टियां इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। हालांकि बीजेपी ने रोजगार वृद्धि और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का हवाला देते हुए पलटवार भी किया है।

यह भी पढ़ें

Lok Sabha Elections 2024 : चुनाव आयोग की नेताओं और कार्यकर्ताओं पर सख्त, ये 10 बातें जान लें वरना होगी बड़ी कार्रवाई




यह भी पढ़ें

Electoral Bonds : BJP को सबसे ज्यादा 6000 करोड़ का चंदा, जानिए किस पार्टी को चार साल मिला कितना पैसा, यहां देखें पूरी लिस्ट

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Lok Sabha Elections 2024 : मोदी की गारंटी बनाम कांग्रेस की न्याय गारंटी, ये 8 बड़े मुद्दे चुनाव में रहेंगे हावी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.