दिल्ली में इस दिन भी बंद रहेंगे ठेके
एक अन्य जारी अधिसूचना में विभाग ने बताया कि 25 मई को लोकसभा चुनाव के कारण भी दिल्ली में ठेके और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके चलते 23 मई शाम 6 बजे से लेकर 25 मई को शाम 6 बजे तक दिल्ली में शराब नहीं मिलेगी। इसके अलावा 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। उस दिन भी पूरे दिन दिल्ली में ड्राई डे रहेगा।
यहां भी चुनाव के कारण नहीं मिलेगी शराब
इससे पहले एक अन्य अधिसूचना में विभाग ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, बागपत, और गौतम बुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 24 अप्रैल को शाम 6 बजे से लेकर 26 अप्रैल की शाम 6 बजे तक तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। यह आदेश उत्तर प्रदेश की सीमा से 100 मीटर के दायरे में आने वाली दुकानों पर लागू होगा। इसका असर पूरी दिल्ली पर नहीं पड़ेगा।