राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024: 13 मार्च के बाद हो सकता है चुनाव का ऐलान, 7 से 8 चरणों में होगा मतदान

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग 13 मार्च को ऐलान हो सकता है। सूत्रों के अनुसार 7 से 8 चरणों में मतदान हो सकता है।

Feb 23, 2024 / 02:51 pm

Shaitan Prajapat

Lok Sabha Elections 2024 भारतीय चुनाव आयोग 13 मार्च के बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि आयोग आम चुनाव की तैयारियों का आकलन करने के लिए कई राज्यों का दौरा कर रहा है और एक बार यह पूरा हो जाने के बाद तारीखों की घोषणा की जाएगी। केंद्रीय चुनाव निकाय के अधिकारी वर्तमान में तमिलनाडु का दौरा कर रहे हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर का दौरा किया जाएगा। राज्य का दौरा 13 मार्च से पहले पूरा होने वाला है। बताया जा रहा है कि 7 से 8 चरणों में मतदान हो सकता है। चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी कमर ली है।

तैयारियों के आकलन के लिए बैठक

आयोग पिछले कुछ महीनों से तैयारियों का आकलन करने के लिए सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के साथ नियमित बैठकें कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सीईओ ने समस्या वाले क्षेत्रों, ईवीएम की आवाजाही, सुरक्षा बलों की उनकी आवश्यकता, सीमाओं पर कड़ी निगरानी को सूचीबद्ध किया है।

आयोग एआई की लेगा मदद

चुनाव आयोग ने मई से पहले होने वाले लोकसभा चुनावों के स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक तैनात करने का फैसला किया है। सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाओं को चिह्नित करने और हटाने के लिए ईसीआई के भीतर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए एक समर्पित प्रभाग बनाया गया है।


संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Lok Sabha Elections 2024: 13 मार्च के बाद हो सकता है चुनाव का ऐलान, 7 से 8 चरणों में होगा मतदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.