‘मुझे जाति में रुचि नहीं, मुझे न्याय में रुचि है’
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी मीडिया में मेरे बारे में कहते थे कि मुझे राजनीति में लगाव नही है, मैं राजनीति को लेकर सीरियस नही हूं। इनके लिए मनरेगा और भूमि अधिग्रहण बिल पर लड़ने वाला नॉन सीरियस है। अमिताभ ,ऐश्वर्या और कोहली की बात करने वाले लोग सीरियस है। समृद्ध भारत फाउंडेशन की ओर से आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन में राहुल गांधी बोले मुझे जाति में रुचि नहीं है। मुझे न्याय में रुचि है। भारत में आज 90 फीसदी लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हमने सिर्फ इतना कहा कि जातिगत जनगणना से ये पता लगाते हैं कि कितना अन्याय हो रहा है? इतना कहते ही नरेंद्र मोदी बौखला गए। दलितों, OBC समाज, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों समेत 90% भारत के साथ भयंकर अन्याय हो रहा है। देशभक्ति इनको न्याय दिलाना है और नरेंद्र मोदी इससे ही घबरा रहे हैं। ये मेरे लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है, ये मेरी लाइफ का मिशन है।