bell-icon-header
राष्ट्रीय

Lok Sabha Election Result 2024: चुनावी मूड का संकेत देती हैं 7 राज्यों की ये 13 ‘बेलवेदर’ सीटें, जानिए पूरा समीकरण

Lok Sabha Election Result 2024 : वास्तविक नतीजों से पहले एक नजर 7 राज्यों की उन 13 ‘बेलवेदर’ सीटों पर, जिनके लिए माना जाता है कि वे नतीजों का अच्छा-खासा संकेत देती हैं।

नई दिल्लीJun 03, 2024 / 09:18 am

Shaitan Prajapat

Lok Sabha Election Result 2024 : वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों का सभी को बेसब्री से इंतजार है, खास तौर पर राजनीतिक दलों और उनके उम्मीदवारों को। लेकिन 4 जून को आने वाले वास्तविक नतीजों से पहले एक नजर 7 राज्यों की उन 13 ‘बेलवेदर’ सीटों पर, जिनके लिए माना जाता है कि वे नतीजों का अच्छा-खासा संकेत देती हैं।
दरअसल, ‘बेलवेदर’ सीट एक ऐसे निर्वाचन क्षेत्र को कहा जाता है जो उस सीट के आसपास के क्षेत्र के रुझान के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर संभावित नतीजे के प्रभाव को भी बताता है। ऐसी सीटें न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी चुनावी मूड का संकेत देते में सक्षम होती हैं, क्योंकि यहां जीतने वाली पार्टी ही आमतौर पर राष्ट्रीय स्तर पर भी जीत का परचम लहराने वाली पार्टी होती है।
ये ‘बेलवेदर’ सीटें हैं

गुजरात में वलसाड, जामनगर, बनासकांठा और आणंद, हरियाणा में फरीदाबाद, अंबाला और करनाला, राजस्थान में अलवर, तेलंगाना में सिकंदराबाद, बिहार में सासाराम, झारखंड में रांची, जम्मू और उधमपुर। विश्लेषण बताते हैं कि इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों ने जिस एक पार्टी को वोट दिया, उसी ने केंद्र में सरकार बनाई।

निर्णायक वोट कब और किसे

राजस्थान की अलवर सीट पर निर्णायक वोट 1999 व 2019 में भाजपा को और 2004 व 2009 में कांग्रेस को मिला। झारखंड की रांची लोकसभा सीट पर निर्णायक वोट 1998, 1998, 1999 व 2019 में भाजपा को और 2004 व 2009 में कांग्रेस को मिला। हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट पर निर्णायक वोट 1999, 2014 व 2019 में भाजपा को और 2004 व 2009 में कांग्रेस को मिला। हरियाणा की एक और लोकसभा सीट फरीदाबाद पर निर्णायक वोट 1998 व 1999 में भाजपा को और 1980, 1984, 1989 व 1991 में कांग्रेस को मिला। इसी तरह जम्मू और कश्मीर की जम्मू लोकसभा सीट पर निर्णायक वोट 1998, 1999, 2014 व 2019 में भाजपा को और 2004 व 2009 में कांग्रेस को मिला।
यह भी पढ़ें

नरेन्द्र मोदी की कुंडली में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के योग, जानिए क्या कहते है ग्रह नक्षत्र


यह भी पढ़ें

चुनाव नतीजे आने से पहले 100-डे एजेंडा पर काम शुरू, तीसरी बार सत्ता में आने पर पीएम मोदी लेने वाले हैं कई बड़े फैसले


यह भी पढ़ें

पार्टियां गुणा-भाग में जुटीं, पीएम मोदी अपने काम में… बीजेपी-कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की ये अपील


Hindi News / National News / Lok Sabha Election Result 2024: चुनावी मूड का संकेत देती हैं 7 राज्यों की ये 13 ‘बेलवेदर’ सीटें, जानिए पूरा समीकरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.