Amit shah on CAA: नागरिकता संसोधन कानून लागू करने के ऐलान के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि यह कानून कभी वापस नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि मोदी कहा हुआ पत्थर की लकीर है।
•Mar 14, 2024 / 09:20 am•
Shivam Shukla
Amit Shah on CAA: नागरिकता संशोधन कानून की अधिसूचना जारी होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान आया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कड़े शब्दों में कहा कि यह कानून कभी वापस नहीं लिया जाएगा और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार इसके साथ कभी समझौता नहीं करेगी। सामाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में गृहमंत्री ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की टिप्पणी पर बात की। उन्होंने कहा, “वह दिन दूर नहीं, जब बीजेपी वहां (पश्चिम बंगाल) सत्ता में आएगी और घुसपैठ रोकेगी। अगर आप इस तरह की राजनीति करते हैं और इतने महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे के साथ, आप तुष्टीकरण की राजनीति करके घुसपैठ की अनुमति देते हैं और इसका विरोध करते हैं।” शरणार्थियों को नागरिकता नहीं मिलेगी तो लोग आपके साथ नहीं रहेंगे। ममता बनर्जी को शरण लेने वाले और घुसपैठिए में अंतर नहीं पता…”
Hindi News / National News / CAA कभी वापस नहीं लिया जाएगा…पीएम मोदी का कहा पत्थर की लकीर, गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान