स्थानीय पार्टी को होगा नुकसान-JMM सांसद
जेएमएम सांसद महुआ माजी ने कहा बीजेपी सरकार तो लगातार चाह रही है कि ये हो लेकिन इससे स्थानीय पार्टीयों को बहुत ज्यादा नुकसान होगा। ये लोग चाहते हैं कि देश में स्थानीय पार्टियां खत्म हो जाएं और केवल एक या दो पार्टियां ही रहें। मेरे अनुसार ये स्थानीय पार्टियों के खिलाफ षड्यंत्र ही है। INDIA गठबंधन एकजुट है और हम लोग उन बिलों का विरोध करते हैं जो तमाम राज्यों के लिए हितकर नहीं है। हम INDIA गठबंधन के साथ हैं और इसका विरोध करेंगे।ये बहुत पहले हो जाना चाहिए था-कंगना रनौत
बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा देश के लिए ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ उत्साह की एक लहर लेकर आया है। सबसे पहले तो (चुनाव के दौरान) इतना खर्चा होता है, महीने भर से अधिक समय के लिए सभी कर्मचारी कार्यों में संलग्न हो जाते हैं, सारे संस्थान रुक जाते हैं और हमारे देश वासियों को बार-बार मतदान के लिए भेजा जाता है। यह इस समय की जरूरत है। हालांकि ये बहुत पहले हो जाना चाहिए था।हम इसका स्वागत करते है-JDU सांसद
JDU सांसद संजय कुमार झा ने कहा हमारी पार्टी इसका स्वागत करती है। हम लोग इस कमिटी के पास गए थे जहां हमने कमिटी को अपनी पार्टी और अपने नेता नीतीश कुमार की ओर से अपना समर्थन दिया था। नीतीश कुमार भी इस बात के पक्षधर रहे हैं कि लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ होना चाहिए, देखा जाता है कि ये देश हमेशा ‘चुनाव मोड’ में ही रहता है। एक चुनाव खत्म नहीं होता की दूसरा आ जाता है। इससे जनता के कामों और विकास के कामों को पूरा करने की प्रक्रिया धीमी पड़ जाती है। (सोर्स-एक्स)
यह भी पढ़ें