राष्ट्रीय

Lawrence Bishnoi और दाऊद इब्राहिम की टी-शर्ट’ बेचने वाले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर गिरी गाज, लिया ये बड़ा एक्शन

Lawrence Bishnoi Photo T-shirt: महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के खिलाफ शिकंजा कसा है, जो पिछले कई दिनों से लॉरेंस बिश्नोई और दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के चित्र वाले टी-शर्ट ग्राहकों को बेच रहे थे।

नई दिल्लीNov 07, 2024 / 08:56 pm

Akash Sharma

Case against sites selling t-shirts with Dawood, Lawrence Bishnoi’s photos

Lawrence Bishnoi Viral T-shirt: महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के खिलाफ शिकंजा कसा है, जो पिछले कई दिनों से लॉरेंस बिश्नोई और दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के चित्र वाले टी-शर्ट ग्राहकों को बेच रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस तरह के उत्पाद बेचने से निश्चित तौर पर युवाओं के बीच गलत संदेश जाएगा। इससे युवा अपराध की ओर आकर्षित हो सकते हैं। इसी को देखते हुए उन सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जो ऐसा कर रहे हैं।
Lawrence Bishnoi dawood ibrahim Viral T-shirt

Flipkart, अलीएक्सप्रेस, टीशॉपर सहित इन प्लेटफार्मों के खिलाफ FIR

साइबर विभाग ने इस मामले पर गंभीरता से विचार करते हुए फ्लिपकार्ट, अलीएक्सप्रेस, टीशॉपर और एट्सी जैसे विक्रेताओं और प्लेटफार्मों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 192, 196, 353, 3 और IT अधिनियम की धारा 67 के तहत FIR दर्ज की है। पुलिस ने एक बयान में बताया कि अगर कोई भी उत्पाद सामाजिक अपराध को आकर्षण के रूप में समाज में प्रस्तुत करने की कोशिश करेगा, तो इससे सामाजिक मूल्यों का ह्रास होगा, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसी को देखते हुए उन सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के खिलाफ शिकंजा कसा गया है, जो ऐसे उत्पादों को बढ़ावा दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि लॉरेंस बिश्नोई पिछले कई साल से सलाखों के पीछे है।

Salman Khan को मारना अपने जीवन का लक्ष्य बताया था

इससे पहले उसने एक साक्षात्कार में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मारना अपने जीवन का लक्ष्य बताया था। उससे जब पूछा गया था कि तुम्हारे जीवन का लक्ष्य किया है, तो उसने बिना किसी लाग-लपेट के स्पष्ट कहा था कि “मेरे जीवन का लक्ष्य सिर्फ सलमान खान को मारना” है। बीते दिनों सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग भी हुई थी। फायरिंग करने वाले लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के ही बताए गए थे। पुलिस ने फायरिंग में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी।
ये भी पढ़ें: 16 साल से कम उम्र के बच्चे अब नहीं चला पाएंगे FB, इंस्टाग्राम, टिकटॉक

Hindi News / National News / Lawrence Bishnoi और दाऊद इब्राहिम की टी-शर्ट’ बेचने वाले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर गिरी गाज, लिया ये बड़ा एक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.