बता दें, पुणे से गिरफ्तार ‘महाकाल’ सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर्स में से एक का करीबी है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि हत्या पूरी तरह से प्लानिंग की गई उसके बाद मूसेवाला को मारा गया। पुलिस ने कहा है कि कई राज्यों में पुलिस की टीमें हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है। महाकाल के करीबी शूटर ने मूसेवाला को मारा है। सिधेश हीरामल उर्फ महाकाल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस को महाकाल की 14 दिन की पुलिस हिरासत में दिया गया है।
मूसेवाला हत्याकांड में जिन भी आरोपियों के नाम सामने आए हैं, उनमें से एक सिंगर का काफी करीबी बताया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक वो पहले साथ में गोली भी चलाया करते थे। ऐसे में दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे। अभी के लिए दिल्ली पुलिस मानकर चल रही है कि महाकाल उर्फ सिधेश हिरामल की गिरफ्तारी से इस मामले की कई कड़ियां साफ हो सकती हैं। लॉरेंस बिश्नोई भी पूछताछ के दौरान जो खुलासे कर रहा है, उसके दम पर भी इस केस की जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी धालीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई है जोकि दिल्ली की जेल में बंद है और पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया, “हत्या में कम से कम 5 लोग शामिल हैं। एक महाकाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, वह पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटरों में से एक का करीबी सहयोगी है, हालांकि वह शूटिंग में शामिल नहीं था। असली शूटरों की जल्द गिरफ्तारी होगी।”
गौरतलब है कि सिद्धू मूसे वाला की 29 मई को मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मूसे वाला के शरीर में 19 गोलियां मारी गई थीं और 15 मिनट के भीतर ही उनकी मौत हो गई थी। मूसे वाला की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार ने ली थी। जो कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है। इस समय गोल्डी बरार कनाडा में है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने पूरे देश में सनसनी मची हुई है, इस घटना ने उनके प्रशंसकों को झकझोर दिया है। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया, इसके एक दिन बाद उनकी हत्या की साजिश का चौंकाने वाला विवरण सामने आया है।