राष्ट्रीय

Lawrence Bishnoi के सहयोगी हाशिम बाबा का बड़ा खुलासा, गैंगस्टर को साबरमती जेल में आसानी मिल जाता है मोबाइल फोन

Lawrence Bishnoi Latest News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। लॉरेंस के करीबी हाशिम बाबा ने बताया है कि जेल में बंद गैंगस्टर की मोबाइल फोन तक आसान पहुंच है।

नई दिल्लीDec 17, 2024 / 06:02 pm

Akash Sharma

Lawrence Bishnoi Latest News

Lawrence Bishnoi Latest News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। लॉरेंस के करीबी हाशिम बाबा ने बताया है कि जेल में बंद गैंगस्टर की मोबाइल फोन तक आसान पहुंच है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाशिम ने न्यायिक कबूलनामे में दावा किया कि गुजरात में स्थित साबरमती केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टर को आसानी से मोबाइल फोन यूज करने को मिल जाता है।

हाशिम बाबा ने किया ये खुलासा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाशिम बाबा ने अपने कबूलनामे में बताया कि लॉरेंस से उसे एक वीडियो कॉल आया था। इसमें लॉरेंस बिश्नोई ने 2 मोबाइल फोन दिखाए। साथ ही गैंस्टर ने बताया कि साबरमती जेल के अंदर उसके लिए ‘विशेष व्यवस्था’ की गई है। साथ ही खुलासा किया कि लॉरेंस नें कॉल पर बताया कि में अफगान नागरिक शाह की हत्या के लिए 2 लोगों का इंतजाम करने को कहा था। इसके अलावा गैंस्टर ने ओखला दिल्ली में कमरा बुक कराने को कहा था।

कौन है हाशिम बाबा?

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में सितंबर में जिम के बाहर शाह को हमलावरों ने गोली मारी थी। 2 पुलिसकर्मी जिम के अंदर उनका इंतजार कर रहे थे। पुलिस के आरोपपत्र के मुताबिक, हाशिम बाबा भी इस हत्या में 14 आरोपियों में एक है। इसने लॉरेंस बिश्नोई ने संपर्क किया था। हत्या में लॉरेंस मुख्य साजिशकर्ता है। उसने USA स्थित साथी रणदीप मलिक को शाह की हत्या की योजना बनाने और उसे अंजाम देने का निर्देश भी दिया था।

क्या कहती है गुजरात जेल पुलिस

साबरमती केंद्रीय जेल की अधीक्षक निधि ठाकुर ने बताया कि किसी भी कैदी के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं है। सभी जेल मैनुअल का पालन करते हैं। इसके साथ ही जेल अधीक्षक ने उन दावों का भी खंडन किया कि लॉरेंस बिश्नोई को जेल के अंदर सेलफोन मिलता है। हालांकि, लॉरेंस पर पहले भी जेल से फोन पर बात करने, टीवी चैनलों को साक्षात्कार देने के आरोप लग चुके हैं, जिसके वीडियो सामने आए थे।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का One Nation One Election को लेकर भाजपा पर ‘दो तिहाई बहुमत’ का प्रहार, समझें पूरा कैलकुलेशन

Hindi News / National News / Lawrence Bishnoi के सहयोगी हाशिम बाबा का बड़ा खुलासा, गैंगस्टर को साबरमती जेल में आसानी मिल जाता है मोबाइल फोन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.