राष्ट्रीय

‘पप्पू यादव अब अपने आखिरी दिन गिने’, Lawrence Bishnoi गैंग ने फिर दी सांसद को धमकी

Lawrence Bishnoi: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद Pappu Yadav को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से एक बार फिर धमकी मिली है। बताया जा रहा है पप्पू यादव के PA को Whatsapp चैट के जरिए धमकी दी गई है।

पटनाNov 07, 2024 / 08:09 pm

Ashib Khan

Lawrence Bishnoi: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Bishnoi Gang) से एक बार फिर धमकी मिली है। बताया जा रहा है पप्पू यादव के PA को Whatsapp चैट के जरिए धमकी दी गई है। इसको लेकर पीए ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सांसद के पीए ने बताया कि सांसद को व्हाट्सएप्प पर धमकी दी गई। उन्होंने व्हाट्सएप्प चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है। मैसेज और कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने पप्पू यादव से कहा कि वो लॉरेंस गैंग के खात्मे की बात कर रहे थे। अब अपने आखिरी दिन गिने। उन्हें मारने के लिए 6 लोगों को सुपारी दी गई है। हालांकि धमकी देने वालों ने उन 6 लोगों के नाम नहीं बताए। वहीं पुलिस ने सांसद के पीए की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। 

पहले भी मिल चुकी है धमकी 

बता दें कि इससे पहले भी पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली थी। सांसद पप्पू यादव को 28 अक्टूबर को पहली बार धमकी मिली थी। तब कॉल करने वाले व्यक्ति ने पप्पू यादव को सलमान खान (Salman Khan) मामले से अलग रहने की हिदायत दी थी। उसने कॉल पर कहा सलमान के मामले से दूर रहे, हम कर्म और कांड दोनों करते हैं। इस धमकी के बाद पप्पू यादव ने खुद के लिए केंद्र से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। फिलहाल पप्पू यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है लेकिन अब वह जेड श्रेणी की सुरक्षा चाहते हैं। 

दिल्ली से किया था एक व्यक्ति को गिरफ्तार

जांच पड़ताल के बाद सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी के पास से धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद किए थे। युवक ने अपना नाम महेश पांडेय बताया था। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया था कि उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं है। आरोपी युवक ने साली के नंबर से पप्पू यादव को धमकी दी थी। इस मामले में एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक ने कई नंबरों से धमकी दी थी, लेकिन जिस नंबर से पहली बार धमकी दी गई थी उसी में गिरफ्तारी की गई है। जिस नंबर से धमकी दी गई थी वह नंबर दुबई का है। महेश पांडेय की साली दुबई में रहती हैं। दुबई से ही सिम कार्ड लिया गया था।
यह भी पढ़ें

‘आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस नीति को पूरी दुनिया ने स्वीकारा’, Anti-Terror Conference – 2024 में बोले Amit Shah

Hindi News / National News / ‘पप्पू यादव अब अपने आखिरी दिन गिने’, Lawrence Bishnoi गैंग ने फिर दी सांसद को धमकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.