पहले भी मिल चुकी है धमकी
बता दें कि इससे पहले भी पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली थी।
सांसद पप्पू यादव को 28 अक्टूबर को पहली बार धमकी मिली थी। तब कॉल करने वाले व्यक्ति ने पप्पू यादव को सलमान खान (Salman Khan) मामले से अलग रहने की हिदायत दी थी। उसने कॉल पर कहा सलमान के मामले से दूर रहे, हम कर्म और कांड दोनों करते हैं। इस धमकी के बाद पप्पू यादव ने खुद के लिए केंद्र से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। फिलहाल पप्पू यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है लेकिन अब वह जेड श्रेणी की सुरक्षा चाहते हैं।
दिल्ली से किया था एक व्यक्ति को गिरफ्तार
जांच पड़ताल के बाद सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी के पास से धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद किए थे। युवक ने अपना नाम महेश पांडेय बताया था। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया था कि उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं है। आरोपी युवक ने साली के नंबर से पप्पू यादव को धमकी दी थी। इस मामले में एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक ने कई नंबरों से धमकी दी थी, लेकिन जिस नंबर से पहली बार धमकी दी गई थी उसी में गिरफ्तारी की गई है। जिस नंबर से धमकी दी गई थी वह नंबर दुबई का है। महेश पांडेय की साली दुबई में रहती हैं। दुबई से ही सिम कार्ड लिया गया था।