scriptLawrence Bishnoi Brother: मोस्ट वॉन्टेड बना लॉरेंस का भाई अनमोल, NIA ने घोषित किया 10 लाख का ईनाम | Lawrence Bishnoi Brother: Lawrence brother Anmol becomes most wanted, NIA announces reward of 10 lakhs | Patrika News
राष्ट्रीय

Lawrence Bishnoi Brother: मोस्ट वॉन्टेड बना लॉरेंस का भाई अनमोल, NIA ने घोषित किया 10 लाख का ईनाम

Lawrence Brother Anmol Bishnoi: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को ‘मोस्ट वांटेड’ सूची में शामिल करते हुए उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया है।

नई दिल्लीOct 25, 2024 / 01:18 pm

Shaitan Prajapat

Lawrence Brother Anmol Bishnoi: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को ‘मोस्ट वांटेड’ सूची में शामिल करते हुए उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार, अनमोल बिश्नोई वर्तमान में कनाडा और अमेरिका से अपने गैंग का संचालन कर रहा है। एनआईए के अनुसार, अनमोल पर एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर 12 अक्टूबर को हुए हमले और अप्रैल में अभिनेता सलमान खान के घर पर हमले की साजिश में शामिल होने का आरोप है। एनआईए ने उसकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की सहायता भी मांगी है और उस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नजर रखी जा रही है।

मुंबई पुलिस ने जारी किया था लुकआउट सर्कुलर

सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने 14 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान के निवास स्थान के बाहर हुई फायरिंग के संबंध में अनमोल बिश्नोई के खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। पुलिस का कहना है कि इस घटना की जिम्मेदारी अनमोल ने सोशल मीडिया पर ली थी। जांच में यह भी सामने आया है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर हमले में शामिल शूटर अनमोल के संपर्क में थे और उन्होंने उससे स्नैपचैट के जरिए बातचीत की थी। एनआईए और पुलिस अनमोल के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क और उसके गैंग के गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
यह पढ़ें- Indian Railways: कब और कितनी बार धोए जाते हैं ट्रेन में मिलने वाली चादर-कंबल, RTI ने दिया चौंकाने वाला जवाब

करीब एक दर्जन राज्यों में सक्रिय है अनमोल की गैंग

सूत्रों के अनुसार, अनमोल बिश्नोई की गैंग पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में सक्रिय है। इस गिरोह के लिए हथियारों की आपूर्ति विदेशों से की जाती है, जिसमें अनमोल, गोल्डी बरार और लॉरेंस के कुछ करीबी सहयोगी मुख्य भूमिका निभाते हैं। जानकारी के अनुसार, अनमोल इन आपराधिक गतिविधियों का संचालन कनाडा से करता है और अक्सर अमेरिका भी आता-जाता रहता है। एनआईए ने अनमोल को ‘मोस्ट वांटेड’ सूची में डालते हुए उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है और उसके ठिकाने की सूचना के लिए आम जनता से भी मदद मांगी है।

Hindi News / National News / Lawrence Bishnoi Brother: मोस्ट वॉन्टेड बना लॉरेंस का भाई अनमोल, NIA ने घोषित किया 10 लाख का ईनाम

ट्रेंडिंग वीडियो