राष्ट्रीय

एक शख्स ने तोड़े इतने ट्रैफिक रूल कि चालान गिनते-गिनते थक गई पुलिस, जुर्माना जान हैरान रह जाएंगे

सरकार अपने स्तर पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए समय-समय पर कई कदम उठती रही है। इसके लिए तरह तरह की प्लानिंग की जाती है। लेकिन एक शख्स ने ट्रैफिक के रूल इतने बार तोड़े की पुलिस चालान गिनते-गिनते थक गई।

Dec 19, 2023 / 07:07 pm

Paritosh Shahi

ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चाहे कितने भी प्रयास किए जाएं, जब तक आम लोग अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेंगे, रूल फॉलो नहीं करेंगे, स्थिति जस की तस ही रह जाएगी। एक तरफ हर राज्य ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए समय समय पर तरह-तरह की प्लानिंग करती रही है तो वहीं कुछ लोग अपनी लापरवाह वाली आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्हें लगता है कि ट्रैफिक रूल तोड़ने से उनकी गिनती सो कॉल्ड कूल लड़कों में होगी। उन्हें लोग बेखौफ और डेयरिंग मानेंगे। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से सामने आया है। जहां एक व्यक्ति के खिलाफ 255 बार ट्रैफिक कानून तोड़ने को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने नोटिस जारी किया है।

 

इतने रुपए का कटा चालान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलुमलाई नाम के बारे में ट्रैफिक पुलिस को तब पता चला, जब यातायात प्रबंधन केंद्र (टीएमसी) अधिक संख्या में यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहनों की तलाश कर रहा था। शहर के सभी पुलिस स्टेशनों को इस बाबत सूचना भेज दी गई और फिर ट्रैफिक पुलिस को ऐसे वाहनों का पता लगाने और जुर्माना वसूलने को कहा गया। जांच शुरू की और इसी दौरान पाया कि एलुमलाई नामक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत एक स्कूटर पर 255 चालान थे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस ने एलुमलाई पर 1.34 लाख रुपये का चालान काटा है।

कारण जान हैरान रह जाएंगे

पुलिस ने एलुमलाई को थाने बुलाया और चालान की जानकारी थी। जब उससे से पूछताछ की गई तो एलुमलाई ने पुलिस कर्मियों को बताया कि वह शहर भर में लगाए गए इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) कैमरों के बारे में नहीं जानता था। पुलिस के मताबिक एलुमलाई और उसके बेटे को कई जगहों पर बिना हेलमेट पहने स्कूटर चलाते देखा गया था।

Hindi News / National News / एक शख्स ने तोड़े इतने ट्रैफिक रूल कि चालान गिनते-गिनते थक गई पुलिस, जुर्माना जान हैरान रह जाएंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.