मूसलाधार बारिश से कई नदियों में पानी भर गया है, जबकि बस्तियों और दुकानों में पानी भरने की खबरें सामने आ रही हैं। औरंगाबाद जिले के कन्नड़ घाट में पहाड़ से चट्टाने टूट कर गिरने से मुश्किल बढ़ गई है।
यह भी पढ़ेंः
Landslide in Uttarakhand : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में चट्टानें खिसकने से दो की मौत देशभर के कई राज्यों में मानसून अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है। यही वजह है कि कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। महाराष्ट्र में भी मानसून काफी मेहरबान नजर आ रहा है। कई क्षेत्रों में भारी बारिश जारी है। इस बीच औरंगाबाद में भारी बारिश के बाद भूस्खलन की घटना सामने आई है। लैंडस्लाइड में कई वाहनों के दबे होने की भी खबर है। गनीमत यह रही कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
धुले-औरंगाबाद-सोलापुर राजमार्ग पर यातायात प्रभावित
भूस्खलन के कारण धुले-औरंगाबाद-सोलापुर राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। कन्नड़ घाट ( Kannad Ghat ) में मूसलाधार बारिश ( Heavy Rainfall ) से भूस्खलन हुआ है। चट्टानें टूट कर गिरने से गिरने से हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई है।
यह भी देखा जा रहा है कि कई वाहन मलबे के नीचे फंस गए। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई है जहां रेस्क्यू ऑपरेशन का काम चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः मौसम विभाग का अलर्ट, देश के इस राज्य में अगले तीन दिन होगी झमाझम बारिश प्रशासन ने जारी किया अलर्टप्रशासन ने तितूर और डोंगारी नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को चेतावनी जारी की है। चालीसगांव शहर के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ का पानी भर गया है, जिससे भारी नुकसान हुआ है। मशहूर पीर मूसा कादरी बाबा की दरगाह में पानी घुस गया है।
वहीं औरंगाबाद कन्नड़ तालुका के नागद गांव में गदडगड नदी में बाढ़ आ गई है। नदी के पास बालाजी मंदिर की सीढ़ियों में पानी भर जाने की खबर सामने आई है।