कल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था
बताया जा रहा है कि अमित कत्याल को जांच एजेंसी ने 10 नवंबर को हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया। माना जा रहा है कि कत्याल को आज स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा जहां ईडी पूछताछ के लिए उसकी हिरासत की मांग करेगी।
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सड़क हादसा, टैंकर और पिकअप की टक्कर में चार की मौत
दो महीनों से ईडी से बच रहे थे कत्याल
सूत्रों ने बताया कि कात्याल करीब दो महीने से पूछताछ के लिए एजेंसी के समन से बच रहे थे। दिल्ली उच्च न्यायालय ने हाल ही में इस मामले में उनके खिलाफ ईडी के समन को रद्द करने की उनकी याचिका खारिज कर दी थी।