राष्ट्रीय

राबड़ी देवी के सामने ही लालू के बड़े लाल के साथ हुई मारपीट, जानें क्या है पूरा मामला

Bihar: तेज प्रताप को गुस्से में देखकर पहले तो बहन मीसा भारती ने उनके गुस्से को शांत कराने की कोशिश की। तेज प्रताप को गुस्से में देखकर आरजेडी नेता शक्ति यादव भी तेज प्रताप को शांत कराते नजर आए।

पटनाMay 13, 2024 / 04:47 pm

Prashant Tiwari

बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से महागठबंधन उम्मीदवार मीसा भारती ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद तेज प्रताप यादव और राजद समर्थकों के बीच झड़प हुई है।
तेज प्रताप यादव और राजद समर्थकों के बीच हुई धक्का-मुक्की

मिल रही जानकारी के अनुसार मीसा भारती के नामांकन के बाद श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में एक सभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान तेज प्रताप यादव और राजद समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट हुई है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच से मीसा भारती लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं। इसी बीच तेज प्रताप पार्टी के एक कार्यकर्ता को धक्का देते हैं। इसके बाद मीसा भारती अपने भाई तेज प्रताप यादव को संभालती हैं, मंच पर इस दौरान राबड़ी देवी भी मौजूद थीं।
तेज प्रताप ने कार्यकर्ता को दिया धक्का

तेज प्रताप को गुस्से में देखकर पहले तो बहन मीसा भारती ने उनके गुस्से को शांत कराने की कोशिश की। तेज प्रताप को गुस्से में देखकर आरजेडी नेता शक्ति यादव भी तेज प्रताप को शांत कराते नजर आए। जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप इतने गुस्से में आ गए कि वे किसी के मनाने पर भी नहीं माने। मीसा भारती ने भी तेज प्रताप को मनाया, लेकिन वह मंच छोड़कर चले गए। तेज प्रताप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, कार्यकर्ता के किसी बात से तेज प्रताप नाराज हो गए थे और इस वजह से उन्होंने कार्यकर्ता को धक्का दे दिया।
परिवारवादियों का अहंकार चरम पर 

भरे मंच पर अपनी ही पार्टी ‘राष्ट्रीय जनता दल’ के एक कार्यकर्ता को धक्का देने की वजह से पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने वीडियो जारी कर उन पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा, “परिवारवादियों का अहंकार चरम पर है। भरे मंच पर तेजप्रताप यादव द्वारा कार्यकर्ता को धक्का मारना जंगलराज का प्रतीक है। चुनाव से पहले ही इनके ये तेवर हैं। अगर सत्ता में आ गए, तो कैसा जंगलराज लाएंगे। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।“
उन्होंने आगे कहा, “आप इन लोगों की वीपीआईपी मानसिकता देखिए। किस प्रकार ये लोग जनता को राक्षस कहते हैं, कभी धमकी देते हैं, कभी अपने ही कार्यकर्ता को पीटते हैं। यह पहली घटना नहीं है, बल्कि कांग्रेस, राजद और इंडी अलायंस में अब यह आम हो चुका है। यह सभी युवराज इस तरह की हरकतें करते हैं। ऐसा करते हुए ये लोग कई दफा वीडियो में कैद हो चुके हैं। अब बिहार को इनसे बचना होगा।“

ये भी पढ़ें: बिहार : प्रधानमंत्री के रोड शो में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं शामिल हुईं, उतारी आरती

Hindi News / National News / राबड़ी देवी के सामने ही लालू के बड़े लाल के साथ हुई मारपीट, जानें क्या है पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.