उनकी रिहाई की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. वो पिछले 72 दिनों से जेल में थे. बिहार के चर्चित चारा घोटाले में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के आरोप में जेल में बंद लालू को छहह दिन पहले 22 अप्रैल को जमानत मिल गई थी. मंगलवार को जमानत संबंधी आदेश वेबसाइट पर अपलोड होने के बाद बुधवार को उसे निचली अदालत में फैक्स किया गया था. जिसके बाद बेल बांड व जुर्माना भरने की प्रक्रिया पूरी की गई.
लालू की रिहाई के साथ उनकी पार्टी राजद में मचे घमासान के थमने की उम्मीद जताई जा रही है. गौरतलब हो कि लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों पार्टी से नाराज है. बीते दिनों पार्टी की मीटिंग के बाद एक राजद नेता ने तेज प्रताप यादव पर मारपीट का आरोप लगाया था. जिसके बाद तेज प्रताप ने ट्विट कर पिता से मुलाकात के बाद पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की थी. इसी बीच वो अपना घर खाली कर मां राबड़ी देवी के आवास में शिफ्ट हो गए थे.
बताया जा रहा है कि लालू से मुलाकात करने के लिए तेज प्रताप यादव दिल्ली आ सकते हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक सूचना नहीं है. तेज प्रताप के एक करीबी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वो दिल्ली में ही पिता से मुलाकात कर सकते हैं. उल्लेखनीय हो कि तेज प्रताप यादव पहले भी पार्टी को लेकर मुश्किलें खड़ी कर चुके हैं. हालांकि पिछले मामलों में लालू से मुलाकात से बात तेज प्रताप का गुस्सा ठंडा पड़ जाता था. उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी ऐसा ही कुछ होगा.