script72 दिनों बाद आज आजाद होंगे लालू, 30 को पहुंचेंगे पटना, बड़े बेटे तेज प्रताप को मनाना होगी चुनौती | lalu yadav dischaged aiims today may come patna on 30 april | Patrika News
राष्ट्रीय

72 दिनों बाद आज आजाद होंगे लालू, 30 को पहुंचेंगे पटना, बड़े बेटे तेज प्रताप को मनाना होगी चुनौती

चारा घोटाला में जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 72 दिनों बाद आज आजाद होंगे. दिल्ली एम्स में इलाजरत लालू को आज डिस्चार्ज किया जाएगा. 30 अप्रैल को लालू के पटना पहुंचने की संभावना है.

Apr 28, 2022 / 11:10 am

Prabhanshu Ranjan

lalu_yadav.jpg

नई दिल्ली. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज आजाद होंगे. चारा घोटाले में जेल में बंद लालू इस समय दिल्ली एम्स में पुलिस अभिरक्षा में अपना इलाज करा रहे हैं. जमानत याचिका मंजूर होने और स्वास्थ्य दुरुस्त होने के चलते उन्हें आज एम्स से डिस्चार्ज किया जाएगा. एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद लालू अपनी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर जाएंगे. जहां दो दिन रहने के बाद उनके 30 अप्रैल को पटना पहुंचने की उम्मीद जताई गई है. उल्लेखनीय हो कि लोअर कोर्ट ने 10 लाख रुपए का जुर्माना और एक-एक लाख का दो बेल बांड भरने के बाद लालू की रिहाई को मंजूर किया था.

उनकी रिहाई की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. वो पिछले 72 दिनों से जेल में थे. बिहार के चर्चित चारा घोटाले में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के आरोप में जेल में बंद लालू को छहह दिन पहले 22 अप्रैल को जमानत मिल गई थी. मंगलवार को जमानत संबंधी आदेश वेबसाइट पर अपलोड होने के बाद बुधवार को उसे निचली अदालत में फैक्स किया गया था. जिसके बाद बेल बांड व जुर्माना भरने की प्रक्रिया पूरी की गई.

लालू की रिहाई के साथ उनकी पार्टी राजद में मचे घमासान के थमने की उम्मीद जताई जा रही है. गौरतलब हो कि लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों पार्टी से नाराज है. बीते दिनों पार्टी की मीटिंग के बाद एक राजद नेता ने तेज प्रताप यादव पर मारपीट का आरोप लगाया था. जिसके बाद तेज प्रताप ने ट्विट कर पिता से मुलाकात के बाद पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की थी. इसी बीच वो अपना घर खाली कर मां राबड़ी देवी के आवास में शिफ्ट हो गए थे.

बताया जा रहा है कि लालू से मुलाकात करने के लिए तेज प्रताप यादव दिल्ली आ सकते हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक सूचना नहीं है. तेज प्रताप के एक करीबी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वो दिल्ली में ही पिता से मुलाकात कर सकते हैं. उल्लेखनीय हो कि तेज प्रताप यादव पहले भी पार्टी को लेकर मुश्किलें खड़ी कर चुके हैं. हालांकि पिछले मामलों में लालू से मुलाकात से बात तेज प्रताप का गुस्सा ठंडा पड़ जाता था. उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी ऐसा ही कुछ होगा.

Hindi News / National News / 72 दिनों बाद आज आजाद होंगे लालू, 30 को पहुंचेंगे पटना, बड़े बेटे तेज प्रताप को मनाना होगी चुनौती

ट्रेंडिंग वीडियो