राष्ट्रीय

‘लालू यादव और Nitish Kumar ने समाज को अनपढ़ बना दिया’, प्रशांत किशोर ने क्यों कही ये बात?

Bihar: बिहार के कैमूर में शनिवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने मीडिया से बातचीत के दौरान हाल ही में हुई पत्रकार के भाई हत्या पर गहरी चिंता व्यक्त की।

पटनाOct 27, 2024 / 10:23 am

Akash Sharma

Prashant Kishor Jan Swaraj Party

Bihar: बिहार के कैमूर में शनिवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने मीडिया से बातचीत के दौरान हाल ही में हुई पत्रकार के भाई हत्या (Kaimur Muder) पर गहरी चिंता व्यक्त की। प्रशांत किशोर ने कहा कि कैमूर के एक पत्रकार के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जो पत्रकारों की दुर्दशा का एक खतरनाक उदाहरण है। प्रशांत किशोर ने पत्रकारों की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा पत्रकारों की हालत यह है कि वे अपनी दुर्दशा के बारे में भी खुलकर नहीं बता सकते। यह नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और BJP के सुशासन का हाल है, जहां कोई भी सुरक्षित नहीं है।

‘जवान लड़के मजदूर बनाए जा रहे हैं’

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहरा में मंत्री और विधायक यहां घूम रहे हैं, लेकिन उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि लोगों की स्थिति क्या है। बता दें कि कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में बीते दिनों अज्ञात बाइक चोरों ने एक पत्रकार के भाई की हत्या कर दी थी। घटना के वक्त वह अपनी कार से चोरों का पीछा कर रहे थे। बिहार में युवाओं की स्थिति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में केवल एक ही चीज बन रही है, वह है जवान लड़के मजदूर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) और नीतीश कुमार ने समाज को अनपढ़ बना दिया है। हर बच्चा केवल मजदूर बन रहा है।

‘बिहार के लोग बदलाव के लिए तैयार हैं’

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि इस निराशाजनक स्थिति के बावजूद, बिहार के लोग बदलाव के लिए तैयार हैं। बिहार के लोग नए विकल्प की तलाश में हैं। देश भर में यह धारणा है कि बिहार के लोग सुधर नहीं सकते। लेकिन बिहार का युवा यह दिखाएगा कि यदि उनके पास बेहतर विकल्प है, तो वह वोट करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जनता की भावनाएं बदल रही हैं और लोग अब इस नरक जैसी जिंदगी से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भाजपा के प्रत्याशियों से पूछें कि इस हत्या के मामले में क्या कार्रवाई की गई है। सारी सरकार सिर्फ दिखावे के लिए है। जनता अब बदलाव चाहती है।

Hindi News / National News / ‘लालू यादव और Nitish Kumar ने समाज को अनपढ़ बना दिया’, प्रशांत किशोर ने क्यों कही ये बात?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.