पूर्वांचलियों को लेकर बयानबाजी तेज
ललन सिंह यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने केजरीवाल के बिहार और यूपी के लोगों को लेकर पूर्व में दिए गए बयान को लेकर भी हमला बोला। ललन सिंह ने कहा कि पूर्वांचल के लोगों के प्रति उनका स्नेह अचानक बढ़ रहा है, लेकिन चुनाव के बाद वे कहते हैं कि बिहार और यूपी के लोग 500 रुपये के टिकट पर 5 लाख रुपये का इलाज कराने दिल्ली आते हैं। क्या दिल्ली उनकी जागीर है? दिल्ली देश की राजधानी है और इस पर सबका हक है। इस बार दिल्ली की जनता उन्हें जवाब देगी…”‘लालू अपने आप में हैं एक जीव-जंतु’
मंत्री ने लालू यादव के हालिया बयानों को भी खारिज करते हुए उन्हें “जीव-जंतु” कहा, जो गंभीर मुद्दों को हल्के में लेने के लिए जाने जाते हैं। सिंह ने कहा, “लालू प्रसाद यादव अपने आप में एक जीव-जंतु हैं। वे क्या करेंगे या क्या कहेंगे, इसका कोई मतलब नहीं है। वे जो चाहते हैं, कहते रहते हैं। देश के लिए गंभीर मामलों का मजाक उड़ाना उनकी आदत है।” उन्होंने कहा कि 1990 से 2005 तक बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में यादव के कार्यकाल ने राज्य को अव्यवस्थित कर दिया। सिंह ने कहा, “वे बिहार को पतन के कगार पर ले गए… पति-पत्नी ने 1990 से 2005 तक बिहार पर शासन किया। बिहार में कुछ भी नहीं था – न सड़क, न बिजली, न कानून-व्यवस्था और न ही लोग परेशान थे। 2005 से नीतीश कुमार ने 20 साल में एक नया बिहार बनाया है।”