2015 के इस वीडियो के जरिए उन्होंने यमुना में बढ़ते प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है। इसके साथ ही विश्वास ने पंजाब में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी तीखा हमला बोला।
यह भी पढ़ेँः Delhi: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, अब घर बैठे लगवाएं इलेक्ट्रिक चार्जर कनेक्शन, जानिए कितनी चुकानी होगी कीमत कुमार विश्वास ने यमुना में बढ़ते प्रदूषण के बीच दो ट्वीट किए। इन ट्वीट के जरिए उन्होंने अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया।
पहले ट्वीट में उन्होंने केजरीवाल का 6 वर्ष पुराना एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में केजरीवाल कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘आप हमें 5 साल दीजिए, 5 साल में यमुना को इतना खुबसूरत बना देंगे कि आप वहां बच्चों के साथ पिकनिक मनाने जाएंगे।’
वीडियो के साथ कैप्शन देते हुए विश्वास ने लिखा- “लघुकाय लंपट” को सुनिए। इतना फ्रॉड आदमी पृथ्वी पर कोई दूसरा नहीं होगा। यह भी पढ़ेँः Delhi: जहरीली युमना पर गर्माई सियासत, AAP और BJP आमने-सामने
इसके अलावा विश्वास ने एक और ट्वीट साझा किया। इस ट्वीट में उन्होंने छठ पूजा के तहत यमुना में अर्घ्य देते श्रद्धालुओं की तस्वीर साझा करते हुए कमेंट किया। उन्होंने लिखा- “भगीरथ जी स्वर्ग से गंगा, बादलों के जिस मार्ग से उतार कर लाए थे “लघुकाय-लंपट” जी,यमुना जी को उसी रास्ते दिल्ली ले आएं हैं, और वो भी “मुफ़्त” और हां, इस बार वायु-प्रदूषण की ज़िम्मेदारी हरियाणा के किसानों पर रहेगी, पंजाब वालों पर नहीं, क्यूंकि वहां कुछ महीनों में चुनाव हैं।”