रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बोलकर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। उनके बयान की चौतरफा निंदा हो रही है। हिंदू संगठनों, संत समाज और भाजपा नेताओं के बाद अब देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास ने भी इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुमार विश्वास ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक प्रदेश के शिक्षा मंत्री राम कथा को विद्वेष और जहर फैलाने वाला बताएं। CM नीतीश कुमार का मैं आदर करता हूं, तेजस्वी मेरे भाई जैसे हैं। मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि ऐसे व्यक्ति को संगठन और सरकार से बाहर करें, क्षमा मांगने के लिए कहें। कुमार विश्वास ने आगे कहा कि रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ वहीं बोल सकता है जिसने रामकथा को पढ़ा नहीं हो। जिसके दिमाग में नफरत भरा हो।
•Jan 12, 2023 / 04:01 pm•
Prabhanshu Ranjan
Hindi News / Videos / National News / रामचरितमानस पर विवादित बयान: बिहार के शिक्षा मंत्री पर बरसे कुमार विश्वास, की यह मांग