राष्ट्रीय

Kulgam Encounter: कुलगाम में मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर, दो जवान शहीद, ऑपरेशन जारी

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया है। हालांकि, इस ऑपरेशन में दो जवान शहीद हो गए।

नई दिल्लीJul 07, 2024 / 11:25 am

Shaitan Prajapat

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया है। हालांकि, इस ऑपरेशन में दो जवान शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शनिवार से चल रहा ऑपरेशन रविवार को भी जारी है। इलाके में अभी भी कई आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। कुलगाम जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था।

मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर

रक्षा अधिकारियों ने बताया कि फ्रिसल इलाके के चनिगाम गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया। अधिकारियों ने मुठभेड़ के बाद चार आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। मुठभेड़ स्थल का दौरा करने वाले कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वीके बिरदी ने कहा कि अभियान जारी रहेगा। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कुछ आतंकवादियों के शव देखे गए हैं, लेकिन मुठभेड़ अभी खत्म नहीं हुई है।

घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू

आईजीपी ने कहा कि मुठभेड़ स्थल जिले के अंदरूनी इलाकों में है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल आतंकवादियों की आवाजाही पर नजर रख रहे हैं। इन आतंकवादियों को मार गिराना सुरक्षाबलों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे पहले, अधिकारियों ने कहा था कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने मोदरगाम गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने कहा कि दोनों ऑपरेशन जारी हैं और सुरक्षा बलों ने संबंधित क्षेत्रों की कड़ी घेराबंदी कर रखी है।
यह भी पढ़ें

Jio Recharge Plan: जियो रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद सोशल मीडिया पर शुरू हुआ बॉयकॉट, अब जियो लेकर आया 895 रुपये में साल भर का प्लान


यह भी पढ़ें

Bank Holidays July 2024: जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट


Hindi News / National News / Kulgam Encounter: कुलगाम में मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर, दो जवान शहीद, ऑपरेशन जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.