राष्ट्रीय

Kolkata Rape Murder Case: बंगाल के राज्यपाल का बड़ा ऐलान, कहा- CM के साथ नहीं करूंगा कोई मंच शेयर

Kolkata Doctor Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल (West Bengal Governor) सीवी आनंद बोस (C. V. Ananda Bose) ने कहा कि लोगों के आक्रोश को देखते हुए हमारा कोई भी कर्मचारी अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के साथ मंच शेयर नहीं करेगा।

नई दिल्लीSep 13, 2024 / 07:47 am

Akash Sharma

C. V. Ananda Bose Governor of West Bengal

Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (RG Kar Medical College) में ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और हत्या (Doctor Murder) की घटना में न्याय के लिए देश भर में विरोध जारी है। कोलकाता का आरजी कर अस्‍पताल में ट्रेनी डॉक्‍टर के मर्डर के बाद जैसे-जैसे मेड‍िकल स्‍टॉफ और अन्‍य लोगों का गुस्‍सा सड़क पर द‍िखने लगा तो धीरे-धीरे अस्‍पताल में हो रहे भ्रष्‍टाचार का खुलासा हुआ। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल (West Bengal Governor) सीवी आनंद बोस (C. V. Ananda Bose) ने कहा कि लोगों के आक्रोश को देखते हुए हमारा कोई भी कर्मचारी अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के साथ मंच शेयर नहीं करेगा। बता दें कि बोस ने एक वीडियो मैसेज के जरिए ये बातें कहीं।

‘मेरे आकलन में सरकार विफल रही’

सीवी आनंद बोस ने आगे कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री के साथ से कोई सार्वजनिक मंच साझा नहीं करूंगा। मैं संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए उनके खिलाफ सक्रिय कदम उठाऊंगा। मुख्यमंत्री का सामाजिक बहिष्कार भी करेंगे। राज्यपाल के रूप में मेरी भूमिका संवैधानिक दायित्वों तक ही सीमित रहेगी। मैं बंगाल के लोगों के प्रति प्रतिबद्ध हूं। मैंने पीड़िता के माता-पिता और न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। मेरे आकलन में सरकार अपने कर्तव्यों में विफल रही है।’

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Kolkata Rape Murder Case: बंगाल के राज्यपाल का बड़ा ऐलान, कहा- CM के साथ नहीं करूंगा कोई मंच शेयर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.