संदीप घोष को किया गिरफ्तार
बता दें कि सीजीओ कॉम्प्लेक्स से कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय से संदीप घोष को ले जाया गया। संदीप घोष के खिलाफ सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है। इस यूनिट ने आरजी कर अस्पताल में वित्तिय अनियमितताओं में कथित संलिप्तता के आरोप में घोष को गिरफ्तार किया है। संदीप घोष से पूछताछ को 15 दिन से अधिक हो चुके हैं। CBI की FIR में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 420 और धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
2 बार हो चुका है पॉलिग्राफ टेस्ट
बता दें कि संदीप घोष से 9 अगस्त की सुबह एक ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या की जांच के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का भी केस दर्ज किया गया है। इस केस से जुड़े सच को जानने के लिए सीबीआई ने संदीप घोष का दो बार पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवाया है। इसके अलावा 6 अन्य लोगों का भी टेस्ट हो चुका है।