पीड़िता के पिता ने रखी ये मांग
पत्रकारों से बात करते हुए पीड़िता के पिता ने कहा कि CBI के साथ हमारी बातचीत का विवरण देना कानूनी तौर पर उचित नहीं है। इस केस के संबंध में की गई पूछताछ के बारे में मैं कुछ नहीं बता सकता। CBI ने हमारे बयान रिकॉर्ड किए और लिखित में भी लिए हैं। देश-दुनिया में जो विरोध हो रहा है, उसके लिए मैं सबका आभार व्यक्त करता हूं। जो लोग भी मेरे साथ खड़े हैं, वे सभी मेरे अपने बेटे और बेटी के समान हैं। CBI ने हमें आश्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करेंगे और कड़ी से कड़ी सजा देंगे। मैंने मुआवजा ठुकरा दिया। अगर मैं मुआवजे के तौर पर पैसे ले लेता तो मेरी बेटी को बहुत दुख होता। मुझे मुआवजा नहीं न्याय चाहिए।”BJP ने गृह सचिव और CBI डायरेक्टर को लिखा लेटर
बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में प्रदर्शन के बीच ही कुछ अज्ञात प्रदर्शनकारियों ने इमरजेंसी वॉर्ड में घुसकर तोड़फोड़ की। इस हमले के बाद BJP नेता शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और CBI के निदेशक को एक चिट्टी लिखी। उन्होंने आरजी कर अस्पताल में सबूतों को और अधिक नष्ट होने से बचाने के लिए CAPF की तैनाती की मांग की है।IMA ने PC में किया ये ऐलान
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन IMA ने एक प्रेस रिलीज (PC) जारी कर कहा, ‘कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में क्रूर अपराध और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ हुई गुंडागर्दी को लेकर IMA शनिवार यानी 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से रविवार यानी 18 अगस्त सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए मॉडर्न मेडिसिन के डॉक्टर्स की सेवाएं बंद करने का ऐलान करता है। हालांकि इस दौरान सभी जरूरी सेवाएं (Emergency Services) जारी रहेंगी। रेगुलर OPD काम नहीं करने वाली हैं और वैकल्पिक सर्जरी नहीं की जाएगी। IMA को डॉक्टर्स के मुद्दे पर देश की सहानुभूति की जरूरत है। ये हड़ताल उन सभी क्षेत्रों पर लागू है, जहां मॉडर्न मेडिसिन डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।’