कौैन है सौरभ चंद्राकर?
सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई का रहने वाला है और उसके पिता नगर निगम में पंप ऑपरेटर के पद पर थे। सौरभ की एक जूस की दुकान थी। रोड साइड पर दुकान होने के कारण इनकम ज्यादा थी नहीं और वह ज्यादा पैसे कमाना चाहता था। साल 2019 में वो दुबई गया और उसके दोस्त रवि उत्पल को भी बुला लिया। इसके बाद उसने महादेव एप लांच किया और धीरे-धीरे ऑनलाइन सट्टा बाजार का बड़ा नाम बन गया। इस मामले में ED को पता चला कि महादेव एप विभिन्न लाइव गेम में अवैध सट्टेबाजी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। इतना ही नहीं यह भारत में होने वाले विभिन्न चुनावों पर दांव लगाने की भी सुविधा देता है।
बहुत तेजी से फैला महादेव ऐप
बता दें कि अवैध सट्टे के नेटवर्क के जरिए इस ऐप का जाल बहुत तेजी से फैला। छत्तीसगढ़ में इस ऐप का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने लगा। इस ऐप से धोखाधड़ी के लिए एक पूरा खाका बनाया गया था।