NSUI की राष्ट्रीय सचिव ने NTA को ठहराया दोषी
एनएसयूआई की राष्ट्रीय सचिव रितु बराला ने कहा कि हमारी मांग है कि नीट यूजी पेपर लीक मामले में NTA के जो भी सदस्य शामिल हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही उम्मीद करते हैं कि केंद्र सरकार 24 लाख छात्रों के हित में नीट री-एग्जाम कराए। ये छात्र हमारे देश का भविष्य हैं। हम इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। यह भी पढ़ें
‘शिक्षा मंत्री इस्तीफा दो’, ‘NTA खत्म करो’ की मांग से गूंजा दिल्ली, NEET UG को लेकर क्या है NSUI का कहना
छात्रों के भविष्य के साथ हो रहा है खिलवाड़
राजस्थान पत्रिका से बातचीत में रितु बराला ने कहा, “आप देखें कि कोई भी परीक्षा, फिर चाहे वो नीट यूजी पीरक्षा (NEET UG) हो या फिर यूजीसी नेट (UGC NET) चंद लाख रुपये देकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बिहार, यूपी, राजस्थान हर जगह पेपर लीक हो रहे हैं। परीक्षा चाहे राष्ट्रीय स्तर की हो या राज्य द्वारा आयोजित की जा रही हो, पेपर लीक आम घटना हो गई है।” उन्होंने कहा कि पेपर लीक करके शिक्षा का व्यापार किया जा रहा है। इस पर सरकार द्वारा कोई एक्शन लिया जाना चाहिए और इस तरह की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए। यह भी पढ़ें