राष्ट्रीय

Hybrid terrorists: कौन होते हैं हाइब्रिड आतंकी, इनको पकड़ पाना क्यों होता है मुश्किल

जम्मू कश्मीर में आतंकियों की एक नई जमात सामने आई है, जिसे सुरक्षाबलों ने हाईब्रिड आतंकियों का नाम दिया है. इनके निशाने पर बेकसूर गैरकश्मीरी लोग रहते हैं. इनको ट्रैक कर पाना मुश्किल है.

May 03, 2022 / 07:55 am

Prabhanshu Ranjan

नई दिल्ली. बीते कुछ माह में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. पहले आतंकियों के निशाने पर सेना व सरकारी संपत्तियां होती थी. लेकिन बदले हुए ट्रेड में आतंकियों ने कश्मीर में सड़क किनारे चाय-नाश्ते की दुकान लगाकर रोजी-रोटी कमा रहे बिहार, यूपी सहित दूसरे राज्यों के कामगारों को निशाना बनाया है. सेना के मुकाबले ऐसे कमजोर और बेकसूर लोगों पर हमला करना ज्यादा आसान होता है. ऐसी वारदातों के लिए छोटे-मोटे हथियार और मामूली प्रशिक्षण की जरूरत पड़ती है. इन घटनाओं के पीछे ज्यादातर हाइब्रिड आतंकियों का हाथ होता है. हाइब्रिड आतंकी को पकड़ पाना काफी मुश्किल है. आईए जानते हैं कि कौन होते हैं हाइब्रिड आतंकी और क्यों इनको पकड़ पाना मुश्किल है.

हाइब्रिड आतंकी में ज्यादातर वैसे दहशतगर्द शामिल होते हैं, जो कश्मीर के ही रहने वाले हैं. ये ज्यादातर समय सामान्य जीवनशैली जी रहे होते है. अपने आकाओं का आदेश मिलते ही कुछ समय के लिए एक्टिव होते हैं और आकाओं से मिले टास्क को पूरा करने के बाद फिर से वापस सामान्य जीवनशैली में लौट जाते हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस या सुरक्षाबलों की बनाई गई आतंकियों की लिस्ट में इनका नाम नहीं होता है. इस कारण इनको पकड़ पाना काफी मुश्किल है.

यह भी पढ़ेंः रिटायर जनरल तेज कौल को मिला डॉ. निर्मला देशपांडे मेमोरियल ग्लोबल पीस अवार्ड, कोरोना काल में निभाई थी अहम भूमिका

मात्र 10-10 हजार रुपए के लिए लोगों की कर देते हत्या

कुछ कुछ दिनों में सुरक्षाबलों ने ऐसे काफी मशक्कत के बाद ऐसे कुछ आतंकियों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद दहशतगर्दों की इस नई चाल और रणनीति का खुलासा हुआ है. सुरक्षाबलों ने ही आतंकियों के इस ग्रुप का नाम हाइब्रिड रखा है. सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाइब्रिड आतंकी मामूली रकम के लिए किसी की हत्या कर देते है. बताया गया कि इनलोगों को इनके आकाओं से 10-10 हजार रुपए और पिस्तौल मिलता है. घटना को अंजाम देने के बाद हथियार वापस लौटा देना होता है और रकम लेकर ये आतंकी फिर से अपने पुराने जीवनशैली में लौट जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीरः दो हाइब्रिड आतंकी धराए, एयरपोर्ट पर जवान के बैग से मिला हैंड ग्रेनेड, पुलिस ने हिरासत में लिया

फरवरी में अनंतनाग से 11 हाइब्रिड आतंकी किए गए थे गिरफ्तार

फरवरी में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग में दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया था. सुरक्षाबलों ने इन सभी को हाइब्रिड आतंकी बताया. पांच अप्रैल को भी सुरक्षाबलों ने कश्मीर के दो अलग-अलग स्थानों से दो हाइब्रिड आतंकी को गिरफ्तार किया. हाइब्रिड आतंकी संगठित रूप से नहीं रहते है. ऐसे में उनपर नकेल कसना मुश्किल है. हालांकि हालिया दिनों में हुई कार्रवाई के बाद इनके गतिविधियों में कमी आई है.

Hindi News / National News / Hybrid terrorists: कौन होते हैं हाइब्रिड आतंकी, इनको पकड़ पाना क्यों होता है मुश्किल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.