scriptKishtwar-Kathua Encounter : कठुआ में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, किश्तवाड़ में भारी गोलीबारी | Patrika News
राष्ट्रीय

Kishtwar-Kathua Encounter : कठुआ में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, किश्तवाड़ में भारी गोलीबारी

Kathua-Kishtwar Encounter : जम्मू संभाग में एक साथ दो आतंकी मुठभेड़ चल रही है। कठुआ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं वहीं किश्तवाड़ में भीषण गोलीबारी हो रही है।

कठुआSep 14, 2024 / 11:59 am

Anand Mani Tripathi

Encounter In Jammu :भारतीय सेना ने कठुआ में हुई एक मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए हैं। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब भारतीय सेना के जवान खंडारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसी समय खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग की। इसके तत्काल बाद दोनों ही तरफ से गोलीबारी होने लगी। भारतीय सेना ने मोर्चा संभाला और कुछ ही मिनट में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। भारतीय सेना अभी भी घने जंगलों में जवानों का सर्च अभियान चला रही है।

किश्तवाड़ में भी चल रहा है Encounter

भारतीय सेना किश्तवाड़ के में नैदघाम गांव के ऊपरी इलाकों में पिंगनल दुगड्डा वन क्षेत्र में आतंकियों के साथ मुठभेड़ कर रही है। यहां करीब 4 आतंकी छिपे होने की आशंका है। पिंगनल दुगड्डा वन क्षेत्र में तलाशी के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी की। इसके साथ ही यहां मुठभेड़ शुरू हो गई।

Hindi News / National News / Kishtwar-Kathua Encounter : कठुआ में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, किश्तवाड़ में भारी गोलीबारी

ट्रेंडिंग वीडियो