राष्ट्रीय

Kisan Andolan: दिल्ली की ओर कूच करेंगे किसान, इस जगह इंटरनेट पर 17 दिसंबर तक लगाई पाबंदी

Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान शनिवार को दोपहर 12 बजे फिर दिल्ली की ओर कूच करेंगे। इसको लेकर अंबाला में एक बार फिर इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी है। इंटरनेत सेवा 17 दिसंबर तक निलंबित रहेगी।

नई दिल्लीDec 14, 2024 / 09:16 am

Ashib Khan

farmers protest

Kisan Andolan: शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान शनिवार को दोपहर 12 बजे फिर दिल्ली (Farmers Protest) की ओर कूच करेंगे। किसानों ने इसकी तैयारी कर ली है। किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा सरकार (Haryana Government) पूरी तरह अलर्ट हो गई है और बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार ने अंबाला में एक बार फिर इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी है। इंटरनेट सेवा 17 दिसंबर तक निलंबित रहेगी। अंबाला जिले के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी है। इंटरनेट सेवा पर लगाई गई पाबंदी को लेकर प्रशासन का कहना है कि व्हाट्सएप्प, फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर फेक न्यूज और अफवाहों को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। 

प्रशासन ने दी चेतावनी

प्रशासन ने साथ ही चेतावनी दी कि अगर कोई इसका उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि किसानों के दिल्ली कूच को लेकर शंभू बॉर्डर पर भारी सुक्षा बल तैनात कर दिया है ताकि किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोका जा सके। 

विरोध प्रदर्शन को हुए 307 दिन

 किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा विरोध प्रदर्शन (Kisan Andolan) 307वें दिन में प्रवेश कर गया है और 101 किसानों का हमारा तीसरा ‘जत्था’ 12 बजे तक दिल्ली के लिए रवाना होगा। पूरा देश इस विरोध प्रदर्शन से जुड़ा हुआ है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री इसे दूरी बनाए हुए हैं और केंद्रीय कृषि मंत्री इस बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं। सरकारी एजेंसियां ​​यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रही हैं कि ‘मोर्चा’ जीत न पाए। 

दिल्ली की ओर करेंगे पैदल कूच

किसानों ने ऐलान किया है वे बिना ट्रैक्टर-ट्रॉली पैदल निकलेंगे और राष्ट्रीय राजधानी पहुंचकर दिखाएंगे। वहीं किसानों को रोकने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। दिल्ली से लेकर हरियाणा तक पुलिस अलर्ट है। किसानों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत पर भी चिंता जताई और अंबाला डीसी की ओर से डीसी संगरूर को पत्र लिखने पर षडयंत्र की भी आशंका जताई। 
यह भी पढ़ें

Allu Arjun: जेल में रात बिताने के बाद सुबह रिहा हुए अल्लू अर्जुन, रिसीव करने पहुंचे पिता और ससुर

Hindi News / National News / Kisan Andolan: दिल्ली की ओर कूच करेंगे किसान, इस जगह इंटरनेट पर 17 दिसंबर तक लगाई पाबंदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.