राष्ट्रीय

Amit Shah के पक्ष में उतरे किरेन रिजिजू, कांग्रेस ने शाह के भाषण से छोटी सी क्लिप की वायरल

किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अमित शाह के भाषण से एक छोटी क्लिप ली है, उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया और उसे वायरल कर दिया।

नई दिल्लीDec 18, 2024 / 01:18 pm

Devika Chatraj

बीआर अंबेडकर (BR Ambedkar) पर अमित शाह (Amit Shah) की टिप्पणी पर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने भाषण से एक छोटी क्लिप ली है, उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया और उसे वायरल कर दिया। दोनों सदनों के स्थगित होने के बाद मीडिया से बात करते हुए रिजिजू ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर हमेशा उनके लिए पूजनीय रहेंगे।

कांग्रेस पर खड़ा किया सवाल

कांग्रेस को पहले यह जवाब देना चाहिए कि 1951 में बाबासाहेब अंबेडकर को नेहरू के मंत्रिमंडल से इस्तीफा क्यों देना पड़ा था। कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने कल राज्यसभा में अमित शाह के भाषण से एक छोटी क्लिप ली है, उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया है और उसे वायरल कर दिया है। मैं इसकी निंदा करना चाहता हूं। कल, अमित शाह ने स्पष्ट रूप से कहा कि कैसे कांग्रेस ने अंबेडकर को उनके जीवित रहते अपमानित और अपमानित किया। मैं इस विकृत क्लिप का खंडन करना चाहता हूं जिसे आज प्रसारित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी की ‘नौटंकी’ की निंदा करता हूं, जहां वे अंबेडकर जी की तस्वीर पकड़े हुए दिखाई देते हैं।”

कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी वाड्रा, वर्षा गायकवाड़, कुमारी शैलजा, आप सांसद संजय सिंह, आरजेडी सांसद मनोज सिन्हा समेत अन्य सांसद विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। विपक्षी सांसद बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीरें लेकर नजर आए। उन्होंने आरोप लगाया है कि अमित शाह ने कल अपने भाषण में अंबेडकर का अपमान किया।

अमित शाह के इस्तीफे की मांग

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। खड़गे ने कहा, “जब अमित शाह डॉ. बीआर अंबेडकर के बारे में बात कर रहे थे, तो उन्होंने कहा ‘आप लोग 100 बार अंबेडकर का नाम लेते हैं, अगर आपने इतनी बार भगवान का नाम लिया होता, तो आप 7 बार स्वर्ग गए होते।’ इसका मतलब है कि बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेना अपराध है और उनका इरादा बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का विरोध करना था। मैंने इसका विरोध किया लेकिन मुझे मौका नहीं दिया गया। चूंकि बाबा साहेब अंबेडकर पर सदन की कार्यवाही चल रही थी, इसलिए मैंने चुप रहने का फैसला किया। मैं उनके इस्तीफे की मांग करता हूं।”
ये भी पढ़े: दिल्ली के सीनियर सिटीजन्स के लिए खुशखबरी! Arvind Kejriwal देने वाले हैं बड़ा तोहफा

Hindi News / National News / Amit Shah के पक्ष में उतरे किरेन रिजिजू, कांग्रेस ने शाह के भाषण से छोटी सी क्लिप की वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.