पुलिस के हिरासत में लेने पर क्या बोले खान सर
वहीं खान सर ने कहा कि पुलिस ने मेरे साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया, मैं पिछले डेढ़ महीने से बीमार चल रहा था। मैंने सोचा कि BPSC परीक्षा समाप्त होने के बाद उचित इलाज करा लेंगे। जब छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ तब हम कक्षा समाप्त करके उनके पास गए। उन्होंने आगे कहा कि मैंने सोचा कि अगर मैं प्रदर्शन छोड़ दूंगा तो छात्रों की मांग पूरी नहीं होगी, इसलिए मैं वहीं रुक गया और इस वजह से मेरा स्वास्थ्य और खराब हो गया।
इस वजह से चर्चा हुई तेज
बता दें कि हाल ही में खान सर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात की थी। इसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था। सीएम हाउस में यह मुलाकात हुई थी, जिसके बाद यह संभावना जताई जाने लगी कि खान सर आने वाले समय में राजनीति में कदम रखेंगे। इतना ही नहीं यह भी अनुमान लगाया जाने लगा कि वह जदयू के टिकट पर विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि अब खान सर ने स्पष्ट कर दिया है कि वह राजनीति में नहीं आएंगे और छात्रों की समस्या और किसी परीक्षा को लेकर सीएम से मिलने पहुंचे थे।