Khan Sir: दृष्टि IAS के बाद खान सर की कोचिंग में लटका ताला, SDM की जांच में मिली कई खामियां
Patna Khan Sir Classes: UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों की मौत के बाद कोचिंग संस्थानों की जांच जारी है। विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) की दृष्टि आईएस इंस्टीट्यूट (Drishti IAS) में भी MCD ने ताला लगा दिया है। बिहार के पटना में कई कोचिंग संस्थानों की जांच की गई।
Patna Khan Sir Classes: दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान (Rau’s IAS Delhi) की लाइब्रेरी में तीन छात्रों की मौत से पूरा देश स्तब्ध है। UPSC की तैयारी करने राजेंद्र नगर पहुंचे छात्रों की मौत के बाद कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया जा रहा है। विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) की दृष्टि आईएस इंस्टीट्यूट (Drishti IAS) में भी MCD ने ताला लगा दिया है। इसी क्रम में बिहार के पटना में कई कोचिंग संस्थानों की जांच की गई। इसमें खान सर की कोचिंग भी शामिल है।
Khan Study Centre सहित इनकी हुई जांच
SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर के नेतृत्व में पटना अग्निशमन, शिक्षा विभाग, पटना नगर निगम और स्थानीय थाने ने जांच अभियान चलाया। इस दौरान खान स्टडी सेंटर (Khan Study Centre), ज्ञान विंदू कोचिंग सेंटर, मैथ मस्ती क्लासेस जैसी कोचिंग संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया। एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने बताया कि आज हमने पटना के नया टोला से लेकर भिखना पहाड़ी तक तकरीबन 25 से 30 कोचिंग संस्थानों की जांच की है। खान सर की ‘जीएस क्लासेस’ और ‘ज्ञान विंदू’ कोचिंग सेंटर ने अलग-अलग मापदंडो के सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने के लिए समय मांगा है। इन्हें कल तक इसे जमा कराने के लिए कहा। इन सर्टिफिकेट और डेटा को न दे पाने के कारण खान सर की कोचिंग पर भी ताला डाल दिया है।
बिना रजिस्ट्रेशन और फायर NOC के चल रहीं क्लासेस
एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि भीड़-भाड़ वाले इलाके में कोचिंग संस्थानों का संचालन हो रहा है। कुछ जगहों पर रजिस्ट्रेशन नहीं है, जिस पर संज्ञान लिया जा रहा है। कोचिंग में फायर उपकरण तो हैं, लेकिन फायर NOC नहीं है। बिहार कोचिंग रेगुलेशन एक्ट के तहत संस्थानों को बिल्डिंग का सर्टिफिकेट जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। संस्थानों में पार्किंग की व्यवस्था की जांच की जा रही है।
दृष्टि IAS कोचिंग समेत कई कोचिंग सीज
बता दें कि दिल्ली बेसमेंट हादसे के बाद दृष्टि IAS कोचिंग समेत कई कोचिंग संस्थानों को सीज कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी के मुखर्जी नगर स्थित दृष्टि समेत कई कोचिंग संस्थानों के बेसमेंट में क्लास चलाने की खबर प्राप्त हुई थी, इसके बाद उन पर कार्रवाई की गई। हालांकि बाद में दृष्टि आईएएस की तरफ से अपना पक्ष रखा गया था। दिल्ली की तर्ज पर अन्य राज्यों में भी कोचिंग संस्थानों की जांच की जा रही है। अब इस लिस्ट में खान सर की कोचिंग का नाम भी शामिल हो गया है।
Hindi News / National News / Khan Sir: दृष्टि IAS के बाद खान सर की कोचिंग में लटका ताला, SDM की जांच में मिली कई खामियां