राष्ट्रीय

प्रेग्नेंट पत्नी से मिलने के लिए मांगी थी छुट्टी, नहीं मिली तो कमांडो ने उठाया ये खौफनाक कदम

केरल से पुलिस के कमांडो की आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। केरल पुलिस के विशेष अभियान समूह से जुड़े एक कमांडो ने सोमवार को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

वायनाडDec 16, 2024 / 12:34 pm

Shaitan Prajapat

Kerala Police Commando Commits Suicide: बीते कुछ दिनों से तनाव की वजह से सुसाइड करने के कई मामले में सामने आ रहे है। बेंगलौर में अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। इसी बीच केरल से पुलिस के कमांडो की आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। केरल पुलिस के विशेष अभियान समूह से जुड़े एक कमांडो ने सोमवार को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय विनीत को अपनी गर्भवती पत्नी के पास रहने के लिए छुट्टी मांग रहा था। छुट्टी नहीं मिलने की वजह से वह काम का दबाव नहीं झेल पाया। रविवार रात को मलप्पुरम जिले के अरेकोड में पुलिस कैंप में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।

करीब 90 पुलिसकर्मी कर चुके है आत्महत्या

कमांडो विनीत की मौत के साथ ही केरल पुलिस के उन कर्मियों की बढ़ती सूची में एक और नाम शामिल हो गया है, जिन्होंने अत्यधिक काम के दबाव की वजह से आत्महत्या की है। एक अनौपचारिक अनुमान के अनुसार, करीब 90 पुलिसकर्मी आत्महत्या कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें

ठगी कैसे करते है जंप्ड डिपॉजिट स्कैम? जानिए बचाव के उपाय, कहां करें शिकायत


45 दिनों से लगातार कर रहा था काम

विनीत माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाने वाले विशेष अभियान समूह से जुड़े कमांडो थे। वायनाड के रहने वाले विनीत बीते डेढ़ महीने यानी 45 दिनों से लगातार काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वह घर जाने के लिए छुट्टी मांग रहा था। इसके बावजूद उच्च अधिकारियों ने उन्हें छुट्टी नहीं दी।

सर्विस राइफल से किया सुसाइड

बताया जा रहा है कि विनीत छुट्टी नहीं मिलने और काम के दबाव में आ गए थे। कमांडो यह बर्दाश्त नहीं कर पाया। उसने पुलिस कैंप में अपनी सर्विस राइफल से सुसाइड कर लिया। घटना के तुरंत बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनको बचा नहीं जा सका।

Hindi News / National News / प्रेग्नेंट पत्नी से मिलने के लिए मांगी थी छुट्टी, नहीं मिली तो कमांडो ने उठाया ये खौफनाक कदम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.