राष्ट्रीय

KSRTC की चलती बस बनी आग का गोला, ड्राइवर ने ऐसे बचाई 44 यात्रियों की जान

पुलिस ने कहा कि केएसआरटीसी की एक बस कायमकुलम और अलाप्पुझा के बीच आग की लपटों में घिर गई। चालक की सूझबूझ के कारण 44 यात्रियों में से किसी को भी चोट नहीं आई।

Feb 23, 2024 / 04:54 pm

Shaitan Prajapat

केरल में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की एक बस कायमकुलम और अलाप्पुझा के बीच आज आग की लपटों में घिर गई। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और 44 यात्रियों किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है। ड्राइवर को शक हुआ कि बस में आग लग सकती है, जिसके बाद उसने सभी यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कह दिया। जब बस में आग लगी तो सभी यात्री से नीचे उतर चुके थे। कयामकुलम पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, अग्निशमन बल द्वारा आग बुझा दी गई है। आग का कारण अभी तक पता नहीं चला है।

ड्राइवर की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि हादसा तब हुआ, जब बस राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर कायमकुलम से अलाप्पुझा की ओर जा रही थी। राज्य के परिवहन मंत्री के.बी. गणेश कुमार ने कहा, इसका पूरा श्रेय ड्राइवर को जाता है।

चालक को दिया जाएगा इनाम

गणेश कुमार ने कहा कि बस चल रही थी तो ड्राइवर को कुछ जलने का एहसास हुआ, जिसके बाद उसने तुरंत बस रोक दी और इसके बाद सभी यात्रियों को उतरने के लिए बोला। उसकी सजगता की वजह से सभी की जान बच पाई, जिसके लिए उसे उचित इनाम दिया जाएगा।

अचानक आग के गोले में तब्दील हुई बस

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस कायमकुलम में एमएसएम कॉलेज पहुंची। इसके बाद जैसे ही सभी यात्री उतर गए, तो बस आग के गोले में तब्दील हो गई। मंत्री ने कहा कि हमें बस कितनी पुरानी है इसकी जांच करनी होगी और पहले कदम के रूप में हम तुरंत अपनी सभी बसों की पूरी जांच शुरू कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Congress-AAP Alliance: दिल्ली में केजरीवाल-कांग्रेस में समझौता, जल्द होगा सीट बंटवारे का ऐलान


यह भी पढ़ें

Lok Sabha Elections 2024: 13 मार्च के बाद हो सकता है चुनाव का ऐलान, 7 से 8 चरणों में होगा मतदान

Hindi News / National News / KSRTC की चलती बस बनी आग का गोला, ड्राइवर ने ऐसे बचाई 44 यात्रियों की जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.