scriptCBI के दावों पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- ‘मैंने मनीष को कभी दोषी नहीं बताया’ | Kejriwal countered on CBI claims said I never declared Manish guilty | Patrika News
राष्ट्रीय

CBI के दावों पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- ‘मैंने मनीष को कभी दोषी नहीं बताया’

New Delhi: कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने दावा किया कि शराब घोटाले में केजरीवाल ने अपने सहयोगी मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

नई दिल्लीJun 26, 2024 / 06:19 pm

Prashant Tiwari

दिल्ली शराब घोटाला मामले में बुधवार सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से सीबीआई ने गिरफ्तार किया, जिसके बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। पति की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही सुनीता केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचीं। सुनीता केजरीवाल ने बीजेपी पर इस दौरान निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर नहीं आए। 
CBI का दावा-केजरीावल ने मनीष सिसोदिया पर लगाए गंभीर आरोप

उधर, कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने एक ऐसा दावा किया, जिसके बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई। दरअसल, सीबीआई ने दावा किया कि केजरीवाल ने अपने सहयोगी मनीष सिसोदिया पर इस मामले में कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, जांच एजेंसी के दावों को खोखला बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैंने सिसोदिया पर कोई भी आरोप नहीं लगाया है। यह सरासर झूठा दावा है।
केजरीवाल का पलटवार- मीडिया में जो चल रहा वो सही नहीं
केजरीवाल ने कहा, “मीडिया में जो चल रहा है, वो सही नहीं है। मैंने अभी तक अपने किसी भी बयान में यह नहीं कहा है कि मनीष सिसोदिया दोषी हैं, बल्कि मैंने यह कहा कि मैं निर्दोष हूं, और सिसोदिया भी निर्दोष हैं। इन लोगों का मतलब सिर्फ और सिर्फ हमें मीडिया के जरिए बदनाम करना है।“
वहीं, सीबीआई के दावों पर केजरीवाल ने कहा, “इन्होंने मंशा के बारे में पूछा था। मैंने अपने बयान में जांच एजेंसी को बताया था कि रेवेन्यू बढ़ाने के मकसद से हम यह नीति लेकर आए थे। इसके बाद इन्होंने मुझसे पूछा कि शराब नीति के निजीकरण का आइडिया किसका था? मैंने कहा मेरा नहीं था। रही बात मनीष सिसोदिया की तो मैं एक बात स्पष्ट रूप से कह देना चाहता हूं कि मैंने उन पर कोई भी आरोप नहीं लगाया। सीबीआई से जुड़े सूत्र मीडिया में बेतुकी खबरों को हवा दे रहे हैं, जिनका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है।“
मीडिया में सुर्खियों बनाने के लिए लगा रहे आरोप

केजरीवाल ने कहा, “ये लोग मीडिया में अपने सुर्खियों को सनसनीखेज बनाने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं, ताकि कह सकें कि केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया पर पूरा ठीकरा फोड़ दिया।“ वहीं सीबीआई के इन दावों पर केजरीवाल के वकील विवेक जैन ने भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “यह वास्तव में सीबीआई की दुर्भावना को दर्शाता है। सीबीआई मुझे गिरफ्तार कर महज अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है। वो ऐसा करके अपने अधिकारों का बेजा इस्तेमाल कर रही है। जांच एजेंसी गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश में जुटी हुई है।“

Hindi News/ National News / CBI के दावों पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- ‘मैंने मनीष को कभी दोषी नहीं बताया’

ट्रेंडिंग वीडियो