जनता ने दिया जवाब
उन्होंने आगे कहा, “आपने तो दिल्ली की सातों लोकसभा सीटें जीतने की भी बात कही थी। लेकिन, तब आपको दिल्ली की जनता ने माकूल जवाब दिया था। यही नहीं, हरियाणा को कैसे भुलाया जा सकता है। हरियाणा ने तो आपको खास तोहफा दिया। हरियाणा में भी आपने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, लेकिन आपकी हालत कैसी हुई, यह तो सबको पता ही है। हरियाणा की जनता ने आपको करारा जवाब दिया।”
जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं
उन्होंने कहा, “केजरीवाल साहब आप दिल्ली की हालत देख लीजिए। यहां की सड़कों को देख लीजिए। यहां गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं। जिससे साफ जाहिर होता है कि आपने यहां विकास के लिए कुछ नहीं किया है। आपको जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। बिजली के बिल लोगों को तंग कर रहे हैं। माताओं और बहनों को आपने टैंकर माफियाओं के सामने मजबूर कर दिया। जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी। दिल्ली वाले इन्हें भूले नहीं हैं। चाहे आपके सरकारी अस्पताल हो, शिक्षा मॉडल, हर जगह आप लोगों ने भ्रष्टाचार किया है। आपने दिल्ली की जनता को शराब के नशे में डुबोने का काम किया है।” उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली की जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी। आप कह रहे हैं कि आप सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। आप वो शीशमहल मत भूलिए। आपने बच्चों के सिर पर हाथ रखकर यह कसम खाई थी कि मैं कभी सरकारी बंगला नहीं लूंगा। इन सभी मुद्दों को लेकर दिल्ली की जनता आपसे जवाब मांगेंगी।”