scriptअरविंद केजरीवाल का चैलेंज, अगर एमसीडी चुनाव में बीजेपी जीती तो छोड़ देंगे राजनीति | kejriwal challenge bjp over mcd polls says if they win we quit politic | Patrika News
राष्ट्रीय

अरविंद केजरीवाल का चैलेंज, अगर एमसीडी चुनाव में बीजेपी जीती तो छोड़ देंगे राजनीति

दिल्ली नगर निगम एकीकरण पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को खुली चुनौती दी है। केजरीवाल ने कहा है कि हिम्मत है तो एमसीडी के चुनाव टाइम पर कराकर दिखाओ और जीत कर दिखा दो, हम राजनीति छोड़ देंगे। बीजेपी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है, सबसे बड़ी पार्टी दिल्ली की एक छोटी सी पार्टी से घबरा गई।

Mar 23, 2022 / 03:32 pm

Shaitan Prajapat

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

देश की राजधानी दिल्ली में तीनों नगर निगमों के विलय को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। दिल्ली नगर निगम एकीकरण पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को खुली चुनौती दी है। केजरीवाल ने कहा है कि हिम्मत है तो एमसीडी के चुनाव समय पर कराकर दिखाओ और जीत कर दिखा दो, हम राजनीति छोड़ देंगे। बीजेपी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है, सबसे बड़ी पार्टी दिल्ली की एक छोटी सी पार्टी से घबरा गई। उन्होंने कहा कि एक छोटे से एमसीडी के चुनाव में अपनी हार से बचने के लिए इस देश के साथ खिलवाड़ मत करिए, शहीदों की शहादत के साथ खिलवाड़ मत करिए, संविधान के साथ खिलवाड़ मत करिए।

हार के डर से टाल रहे चुनाव
शहीदी दिवस के मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जो देखने को मिल रहा है, वह एक तरह से शहीदों के बलिदान का अपमान है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि अगर देश के अंदर चुनाव ही टल गए तो फिर जनता की आवाज क्या बचेगी। उन्होंने कहा कि क्या चुनाव टाले जा सकते हैं? अपनी हार के डर से जो ये लोग चुनाव टाल रहे हैं, यह देश के साथ खिलवाड़ है।

छोटी सी पार्टी से घबरा गई बीजेपी
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी आज बोल रही है कि तीनों नगर निगम को एक करना है, इसलिए हम चुनाव को टाल रहे हैं। क्या इस आधार पर चुनाव टाले जा सकते हैं। कल को गुजरात का चुनाव होगा और ये एक चिट्ठी लिख देंगे सेंट्रल इलेक्शन कमीशन को कि हम गुजरात और महाराष्ट्र को एक करने जा रहे हैं, इसलिए गुजरात के चुनाव मत कराओ।

यह भी पढ़ें – भगवंत मान ने जारी किया एंटी करप्शन एक्शन हेल्पलाइन नंबर, ऐसे कर सकते हैं शिकायत



 

केजरीवाल ने MCD चुनाव पर BJP को दी चुनौती
केजरीवाल ने कहा कि देश में सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाले छोटी सी पार्टी से घबरा गए। दिल्ली के सीएम ने कहा, मैं चैलेंज करता हूं बीजेपी को, हिम्मत है तो एमसीडी के चुनाव टाइम पर कराकर दिखाओ और जीत कर दिखा दो, हम राजनीति छोड़ देंगे।


यह भी पढ़ें – दिल्ली में बड़ा हमला कर सकते हैं आतंकी, पुलिस ने जारी किया हाई सिक्योरिटी अलर्ट




 

देश के साथ खिलावाड़ मत करो
दिल्ली के सीएम ने केंद्र सरकार के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि मेरी प्रधानमंत्री जी से हाथ जोड़कर अपील है, कल बीजेपी रहेगी नहीं रहेगी, आम आदमी पार्टी रहेगी नहीं रहेगी, मोदी जी रहेंगे नहीं रहेंगे, केजरीवाल रहेगा नहीं रहेगा, यह जरूरी नहीं है, देश बचना चाहिए देश के साथ खिलवाड़ मत करो।

Hindi News / National News / अरविंद केजरीवाल का चैलेंज, अगर एमसीडी चुनाव में बीजेपी जीती तो छोड़ देंगे राजनीति

ट्रेंडिंग वीडियो