bell-icon-header
राष्ट्रीय

दिल्ली CM केजरीवाल ने क्यों कहा पीएम मोदी काम कुछ नहीं करते सिर्फ इन्क्वॉयरी-इन्क्वॉयरी करते हैं

Arvind Kejriwal Challenges PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर सीएम आवास रेनोवेशन की जांच में कोई गड़बड़ी नहीं पाई जाती है तो वह इस्तीफा देंगे।

Sep 29, 2023 / 07:37 pm

Paritosh Shahi

Arvind Kejriwal Challenges PM Modi: मुख्यमंत्री आवास के रेनोवेशन में कथित गड़बड़ी की CBI जांच से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भड़क गए हैं। सीबीआई ने इस मामले में Preliminary Enquiry दर्ज कर लिया है। इस जांच से भड़के केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी है। बिना नाम लिए उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार उन्हें झुकाना और तोड़ना चाहती है लेकिन वो झुकने वाला नहीं है। आप पार्टी के चीफ कहा, मेरे ऊपर 33 से ज्यादा केस दर्ज है, लेकिन कुछ नहीं कर पाए। उन्होंने आगे पीएम को चुनौती देते हुए कहा कि अगर इस CBI जांच में कुछ नहीं निकलता है तो क्या वह इस्तीफा देंगे।

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1707366236592726237?ref_src=twsrc%5Etfw

 

केजरीवाल बोले- पीएम घबराए हुए हैं

इस जांच पर केजरीवाल ने कहा मेरे ऊपर की जा रही जांच बताती है की पीएम घबराए हुए हैं। सीएम ने आगे कहा, ‘यह पहली जांच नहीं है। उनलोगों ने 50 से ज्यादा जांच की है। उनलोगों ने 33 से ज्यादा केस मेरे खिलाफ दर्ज कर लिये हैं। इनकी पिछले 8 सालों से जांच हो रही है लेकिन कुछ भी नहीं मिला है। इसलिए इन्होंने एक नई जांच शुरू कर दी है। इसका भी स्वागत है। इसमें भी कुछ नहीं मिलेगा।’

केजरीवाल झुकने वाला नहीं

प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, ’24 घंटे केवल और केवल इन्क्वॉयरी-इन्क्वॉयरी का गेम खेलते रहते हैं या केवल भाषणबाजी करते रहते हैं। और काम तो कुछ करते नहीं हैं। ये लोग ये चाहते हैं कि मैं इनके सामने झुक जाऊं। ये लोग चाहते हैं कि ये मेरे को तोड़ दें। वो नहीं होने वाला। केजरीवाल झुकने वाला नहीं है। ये फर्जी इन्क्वॉयरी जितनी मर्जी कर लें, जितनी मर्जी केस कर लें, मैं झुकने वाला नहीं हूं।’

CBI ने कागज दिखाने को कहा

सोमवार को पत्र लिखकर CBI की एंटी करप्शन ब्रांच ने लोक निर्माण विभाग (PWD) ने उससे आवास से संबंधित रिकॉर्ड मांगे हैं जिनमें बदलाव के संबंध में उसके अधिकारियों की सिफारिश और मंजूरी, निविदा दस्तावेज़, ठेकेदारों द्वारा लगाई गई बोली, भवन योजना को मंजूरी और मॉड्यूलर रसोईघर, मार्बल का फर्श और अन्य सजावटी कार्य जैसी बेहतर विशिष्टताओं के लिए ग्राहक से अनुरोध शामिल हैं। साथ में सभी भुगतान से सम्बंधित कागज को भी जमा करने को कहा है।

Hindi News / National News / दिल्ली CM केजरीवाल ने क्यों कहा पीएम मोदी काम कुछ नहीं करते सिर्फ इन्क्वॉयरी-इन्क्वॉयरी करते हैं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.