‘व्यापारियों को खुलेआम फिरौती के कॉल आ रहे हैं’
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा पिछले 1.5 महीने में दिल्ली में कई गैंगवार और शूटआउट हो चुके हैं। दिल्ली में व्यापारियों को खुलेआम करोड़ों रुपये की फिरौती के लिए कॉल आ रहे हैं कि नहीं तो वे उनके बच्चों को मार देंगे। ऐसे कई मामले हैं और इन सभी मामलों में शूटर पकड़े जाते हैं और पुलिस केस बंद कर देती है लेकिन जो फिरौती मांग रहा है, असली गैंग, मास्टरमाइंड, खुलेआम घूम रहा है। सबको पता है कि दिल्ली के अंदर 11-12 गैंग चल रहे हैं। वे 1 को भी नहीं पकड़ पाए हैं। अभी महिलाएं असुरक्षित हैं, उनका अपहरण हो रहा है, बलात्कार हो रहा है और फिर उनकी हत्या कर दी जा रही है। दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सीधे गृह मंत्री यानी अमित शाह की है। लेकिन अमित शाह को इसकी परवाह नहीं है। अमित शाह कहां हैं?
विश्वास नगर में व्यापारी की हत्या
बता दें कि राजधानी दिल्ली के विश्वास नगर में बदमाशों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। दरअसल, व्यापारी सुबह मॉर्निग वाक पर निकला था। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया। गोली लगने के बाद व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।