Kedarnath Helipad पर आपातकालीन लैंडिंग
पायलट सहित 6 यात्रियों को लेकर सिरसी हेलीपैड से केदारनाथ धाम आ रहे केस्ट्रेल एविएशन के एक हेली को कुछ तकनीकी खराबी के कारण केदारनाथ में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। हेलीकॉप्टर के पायलट ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. इस बीच, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी रुद्रप्रयाग ने इंडिया टुडे को बताया कि हेलीकॉप्टर सिरसी हेलीपैड से श्री केदारनाथ धाम आ रहा था और छह यात्रियों को ले जा रहा था. उन्होंने बताया कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर को लगभग 7.05 बजे श्री केदारनाथ धाम के हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।