scriptKedarnath Helicopter: क्रैश होने वाला था हेलीकॉप्टर… अचानक पायलट ने संभाला और बच गई 7 केदार भक्तों की जान | Kedarnath Helicopter was about to crash… Suddenly the pilot took control and the lives of 7 Kedarnath devotees were saved | Patrika News
राष्ट्रीय

Kedarnath Helicopter: क्रैश होने वाला था हेलीकॉप्टर… अचानक पायलट ने संभाला और बच गई 7 केदार भक्तों की जान

Viral Video of Kedarnath Helicopter Landing: आपातकालीन लैंडिंग से ठीक पहले हेलीकॉप्टर लहराने लगा, जबकि हेलीपैड के पास मौजूद लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हालांकि पायलट पहाड़ पर सफलतापूर्वक आपातकालीन लैंडिंग करनाने में कामयाब रहा।

नई दिल्लीMay 24, 2024 / 12:59 pm

Anish Shekhar

Emergency Landing of Helicopter in Kedarnath: केस्ट्रेल एविएशन के एक हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण केदारनाथ में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। आपात्कालीन लैंडिंग से यात्रियों में हड़कंप मच गया। हेलीकॉप्टर को हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी और पायलट सहित सभी यात्री सुरक्षित बच गये।

Kedarnath Helipad पर आपातकालीन लैंडिंग

पायलट सहित 6 यात्रियों को लेकर सिरसी हेलीपैड से केदारनाथ धाम आ रहे केस्ट्रेल एविएशन के एक हेली को कुछ तकनीकी खराबी के कारण केदारनाथ में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी।
हेलीकॉप्टर के पायलट ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. इस बीच, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी रुद्रप्रयाग ने इंडिया टुडे को बताया कि हेलीकॉप्टर सिरसी हेलीपैड से श्री केदारनाथ धाम आ रहा था और छह यात्रियों को ले जा रहा था. उन्होंने बताया कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर को लगभग 7.05 बजे श्री केदारनाथ धाम के हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।

Hindi News / National News / Kedarnath Helicopter: क्रैश होने वाला था हेलीकॉप्टर… अचानक पायलट ने संभाला और बच गई 7 केदार भक्तों की जान

ट्रेंडिंग वीडियो