राष्ट्रीय

Karnataka Sex scandal: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, हासन सांसद 23 दिन से है गायब

Karnataka Sex scandal: बेंगलुरु की स्पेशल MP/MLA कोर्ट ने सेक्शुअल हैरेसमेंट केस में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। इंटरपोल ने भी प्रज्वल (Prajwal Revanna) के नाम ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है।

नई दिल्लीMay 19, 2024 / 11:31 am

Akash Sharma

Prajwal Revanna

Karnataka Sex scandal: बेंगलुरु की स्पेशल MP/MLA कोर्ट ने सेक्शुअल हैरेसमेंट केस में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। इंटरपोल ने भी प्रज्वल  (Prajwal Revanna)  के नाम ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है। प्रज्वल पर तीन महिलाओं के उत्पीड़न के 3 मामले दर्ज हैं। बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना 26 अप्रैल को वोटिंग के बाद जर्मनी चले गए थे, तब से उनका कोई पता नहीं है। इसी केस में उनके पिता और होलेनरासीपुरा विधायक एचडी रेवन्ना (HD Revanna) भी आरोपी हैं। हालांकि, एचडी रेवन्ना किडनैपिंग केस में जमानत पर हैं।

पोते के केस में पहली बार बोले पूर्व PM देवगौड़ा

पूर्व PM एचडी देवगौड़ा ने कर्नाटक सेक्स स्कैंडल को लेकर पहली बार शनिवार,18 मई को बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘प्रज्वल के खिलाफ एक्शन से मुझे आपत्ति नहीं है, लेकिन रेवन्ना पर चल रहे केस उन्हें फंसाने के लिए बनाए गए हैं। प्रज्वल विदेश जा चुका है। कुमार स्वामी पहले ही कह चुके हैं कि सरकार कानून के हिसाब से एक्शन ले। इस केस से कई लोग जुड़े हैं। मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता हूं, लेकिन महिलाओं को न्याय और मुआवजा मिलना चाहिए।’

क्या है कर्नाटक सेक्स स्कैंडल

  • * पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना और पोते प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ उनके घर में काम करने वाली महिला ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। 26 अप्रैल को बेंगलुरु में पब्लिक प्लेसेस में कई पेन ड्राइव (pen drive) मिलीं।
  • * इसके बाद ये दावा किया गया कि पेन ड्राइव में 3 से ज्यादा वीडियो हैं। इनमें प्रज्वल रेवन्ना को कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न करते देखा गया। महिलाओं के चेहरे भी ब्लर नहीं किए गए थे।
  • * देवराजे गौड़ा पर इन वीडियो को लीक करने का आरोप है। हालांकि, इन आरोपों को उन्होंने खारिज कर दिया था।
  • * SIT ने प्रज्वल के खिलाफ रेप, छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोपों समेत तीन FIR दर्ज की है।

4 मई को अरेस्ट हुए थे प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना


कर्नाटक सेक्स स्कैंडल की पीड़ित महिला की किडनैपिंग के केस में सोमवार 13 मई को JDS नेता एचडी रेवन्ना को स्पेशल कोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई। उन्हें पांच लाख रुपए के बॉन्ड पर जमानत दी गई है। कोर्ट में रेवन्ना को दो निजी जमानतदार भी पेश करने पड़े। अदालत ने रेवन्ना को SIT जांच में सहयोग करने और सबूतों को नष्ट या छेड़छाड़ नहीं करने का भी निर्देश दिया है। एचडी रेवन्ना, देवगौड़ा परिवार के पहले सदस्य हैं, जिन्हें किसी केस में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मियों की बल्ले-बल्ले! 54 फीसदी महंगाई भत्ते का तोहफा, जानें कब होगा 8वें वेतन आयोग का गठन

Hindi News / National News / Karnataka Sex scandal: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, हासन सांसद 23 दिन से है गायब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.