राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024: 5 करोड़ कैश, 106 kg आभूषण जब्त, चुनाव से पहले कर्नाटक पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Lok Sabha Elections 2024: पुलिस के अनुसार ज्वैलरी शॉप के मालिक नरेश के घर से भारी मात्रा में नकदी और ज्वैलरी बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि ज्वैलरी शॉप के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Apr 08, 2024 / 12:35 pm

Akash Sharma

कर्नाटक पुलिस ने 5 करोड़ कैश और 106 kg आभूषण जब्त किए

Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कर्नाटक पुलिस ने एक बड़ी छापेमारी की है। पुलिस ने छापेमारी में ₹5.6 करोड़ नकदी बरामद की। साथ ही भारी मात्रा में सोने-चांदी की छड़ें और करोड़ों के आभूषण भी बरामद किए गए। छापेमारी में कुल वसूली करीब 7.60 करोड़ रुपये की हुई। यह छापेमारी कर्नाटक के बेल्लारी शहर में की गई।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

पुलिस के अनुसार, ज्वैलरी शॉप के मालिक नरेश के घर से भारी मात्रा में नकदी और ज्वैलरी बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि ज्वैलरी शॉप के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को संभावित हवाला लिंक का संदेह है और कर्नाटक पुलिस अधिनियम की धारा 98 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि जांच के निष्कर्षों को आगे की पूछताछ के लिए आयकर विभाग (Income Tax Department) को भेजा जाएगा।

पुलिस ने क्या-क्या किया जब्त

कर्नाटक पुलिस ने ज्वैलरी शॉप के मालिक नरेश के घर पर छापेमारी करते हुए 5.60 करोड़ रुपये नकद, 3 किलो सोना, 103 किलो चांदी के आभूषण और 68 चांदी की छड़ें जब्त कीं।

ये भी पढ़ें: BRS नेता के कविता को दिल्ली कोर्ट से बड़ा झटका, अंतरिम जमानत देने से किया इनकार

Hindi News / National News / Lok Sabha Elections 2024: 5 करोड़ कैश, 106 kg आभूषण जब्त, चुनाव से पहले कर्नाटक पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.