राष्ट्रीय

कर्नाटक के मंत्री ने एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ की ‘नस्लीय’ टिप्पणी, जेडीएस ने खरगे से की यह मांग

Hd Kumaraswamy: कर्नाटक के मंत्री जमीर अहमद ने केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की है। मंत्री जमीर के इस बयान के बाद सियासी हंगामा शुरू हो गया। जनता दल सेक्युलर ने मंत्री जमीर की इस टिप्पणी की निंदा की और उनके इस्तीफे की मांग की।

बैंगलोरNov 11, 2024 / 07:19 pm

Ashib Khan

Zameer Ahmed: कर्नाटक के मंत्री जमीर अहमद ने केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी (Hd Kumaraswamy) के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की है। मंत्री जमीर (Zameer Ahmed) के इस बयान के बाद सियासी हंगामा शुरू हो गया। जनता दल सेक्युलर ने मंत्री जमीर की इस टिप्पणी की निंदा की और उनके इस्तीफे की मांग की। चन्नपटना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मंत्री ने एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की। मंत्री के इस बयान की विपक्षी नेताओं ने कड़ी आलोचना की। मंत्री जमीर ने कहा कि हमारी पार्टी में कुछ मतभेदों के कारण सीपी योगेश्वर ने निर्दलीय चुनाव लड़ा। उनके पास बीजेपी में शामिल होने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। वह जेडीएस में शामिल होने के लिए तैयार नहीं थे क्योंकि काला कुमारस्वामी बीजेपी से ज्यादा खतरनाक थे। अब वह घर वापस आ गए है। 

जेडीएस ने एक्स पर शेयर किया वीडियो

जेडीएस ने अपने एक्स हैंडल पर मंत्री जमीर अहमद का वीडियो शेयर किया है। इसमें मंत्री कथित तौर पर कुमारस्वामी पर नस्लीय टिप्पणी करते दिख रहे हैं। जेडीएस ने कहा कि मंत्री जमीर अहमद ने चन्नपटना उपचुनाव में प्रचार के दौरान नस्लीय टिप्पणी की। केंद्रीय मंत्री एचडी कुमार स्वामी को जमीर अहमद ने काला कुमारस्वामी कहकर अपमानित किया है। यह अश्वेत लोगों का अपमान है। जमीर अहमद के मुंह से निकले नस्लीय घृणा के ये शब्द लोगों को समाज में शांति और व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए प्रोत्साहित किया है। यह अक्षम्य अपराध है।

इस्तीफे की मांग

जेडीएस ने मंत्री जमीर अहमद की इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की और मंत्री के इस्तीफे की मांग की। पार्टी ने राज्य के गृहमंत्री परमेश्वर और रामनगर जिला पुलिस से मंत्री जमीर अहमद के खिलाफ नस्लीय दुर्व्यवहार, जातिवाद और समाज में शांति भंग करने की कोशिश करने के आरोप में कानूनी कार्रवाई करने की अपील की। जेडीएस ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) से मंत्री से इस्तीफा लेने की मांग की। जेडीएस ने मल्लिकार्जुन खरगे, एचसी महादेवप्पा, सतीश जराकीहोली, प्रियंका खड़गे और केएच मुनियप्पा जैसे कांग्रेस नेताओं का रंग भी पूछा। जेडी(एस) ने मांग की, “ऐसी घटिया मानसिकता वाले व्यक्ति को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए।”
यह भी पढ़ें

BJP ने Rahul Gandhi पर झूठ फैलाने का लगाया आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायत

Hindi News / National News / कर्नाटक के मंत्री ने एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ की ‘नस्लीय’ टिप्पणी, जेडीएस ने खरगे से की यह मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.