टीम बनाकर ढूंढ़ रहे नरभक्षी तेंदुए को मैसूर सर्कल वन अधिकारी मालती प्रिया ने कहा कि, टी नरसीपुर तालुक में तेंदुए के खतरे को खत्म करने के लिए 15 विशेषज्ञों की एक टीम बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि तेंदुए को मारने की अनुमति दी गई है और तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
वन विभाग देगा 7 लाख रुपए मुआवजा वन विभाग ने मृतक के परिवार को 7 लाख रुपए मुआवजा देने का भी ऐलान किया है। यह भी आश्वासन दिया है कि परिवार के एक सदस्य को अनुबंध के आधार पर नौकरी मिलेगी।
वन विभाग के खिलाफ धरना ग्रामीणों व महिला के परिजनों ने वन विभाग की लापरवाही की निंदा करते हुए टी. नरसीपुर सरकारी अस्पताल के समक्ष धरना दिया। यह भी पढ़े – युवक गन्ने के खेत में कर रहा शौच, अचानक तेंदुआ आ गया, जानें फिर क्या हुआ