17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक स्थापना दिवस : पहली बार समाचार पत्र वितरक को मिलेगा राज्योत्सव पुरस्कार

कर्नाटक स्थापना दिवस के मौके पर पहली बार समाचार पत्र वितरक को राज्योत्सव पुरस्कार मिलेगा। 71 वर्षीय जवरप्पा कर्नाटक के मैसूरु में घर घर राजस्थान पत्रिका पहुंचाते हैैं। इसरो प्रमुख सोमनाथ सहित 68 को राज्योत्सव पुरस्कार दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
karnataka_foundation_day00.jpg

Karnataka Foundation Day: कर्नाटक के 68 वें स्थापना दिवस पर सरकार ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस. सोमनाथ सहित 68 व्यक्तियों को इस साल प्रतिष्ठित राज्योत्सव पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। पहली बार एक समाचार पत्र वितरक को भी राज्योत्सव पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। मीडिया श्रेणी में पत्रकारों के साथ ही मैसूरु के समाचार पत्र वितरक 71 वर्षीय जवरप्पा को राज्योत्सव पुरस्कार के लिए चुना गया है। वे राजस्थान पत्रिका समाचार पत्र भी घर-घर तक पहुंचाते हैं। जवरप्पा करीब 56 साल से समाचार पत्र वितरण का काम करते हैं।


दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है राज्योत्सव

राज्योत्सव की पूर्व संध्या पर मंगलवार को कन्नड़ और संस्कृति मंत्री शिवराज तंगडगी ने राज्योत्सव पुरस्कार के लिए चयनित नामों की घोषणा की। राज्य सरकार की ओर से प्रति वर्ष दिया जाने वाला यह दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। यह पुरस्कार इसे एक नवंबर यानी बुधवार को राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर दिया जाएगा।

घरों तक तक राजस्थान पत्रिका भी पहुंचाते हैं जवरप्पा

राज्योत्सव पुरस्कार मिलने पर प्रफुल्लित जवरप्पा ने बताया कि वे पिछले 27 साल से मैैसूरु में राजस्थान पत्रिका का भी वितरण करते हैं। जवरप्पा ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि पहली बार सरकार ने किसी समाचार पत्र वितरक को राज्योत्सव पुरस्कार के लिए चुना है और वे इसे सम्मानित होने वाले पहले समाचार पत्र वितरक होंगे।

दोनों बेटे भी करते हैं जवरप्पा की मदद

जवरप्पा ने बताया कि वे सुबह के समय अंशकालिक तौर पर घरों में समाचार पत्र बांटने का काम करते हैं और फिर जीवनयापन के लिए एक कारखाने में काम करते हैं। जवरप्पा के परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है और दोनों बेटे काम करते हैं। अखबार वितरण के काम में भी दोनों बेटे जवरप्पा की मदद करते हैं। जवरप्पा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि सरकार ने समाचार वितरण को भी महत्वपूर्ण कार्य माना है और इस क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति को पुरस्कार के लिए चुना।


यह भी पढ़ें- LPG Price Hike: त्योहारी सीजन में बड़ा झटका, LPG सिलेंडर 103 रुपए हुआ महंगा

यह भी पढ़ें- Rules Changing: आज से होने वाले हैं ये अहम बदलाव, जानिए आपकी जेब पर क्या होगा असर

यह भी पढ़ें- Bank Holidays: नवंबर में बैंकों की बंपर छुट्टियां, आधा महीना बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट