सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक के बावजूद आयोजित हो रही रैलियों से जुड़े एक प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि हम इन चीजों को गंभीरता से ले रहे हैं। इस तरह के कुछ आयोजन हुए हैं और हम जल्दी ही ऐसे कार्यक्रमों के लिए नए नियमों की घोषणा करेंगे।
उन्होंने कहा कि फिलहाल कक्षा एक से पांच तक के स्कूल खोलने पर विचार नहीं किया गया है। अभी कक्षा 6, 7 तथा 8 को लेकर उत्पन्न होने वाली स्थितियों का जायजा लेकर उसी के आधार पर आगे निर्णय होगा। आपको बता दें कि कर्नाटक में कक्षा 9 से 12 तक में पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्कूलों को 23 अगस्त से खोल दिया गया था जबकि कक्षा छह से आठवीं तक की कक्षा के लिए स्कूल छह सितंबर से ओपन किए जाएंगे।
यहां यह भी ध्यान रखने की बात है कि पड़ौसी राज्य केरल में इस समय कोरोना के चलते हालात बहुत ही अधिक विकट हो चुके हैं। पूरे देश में मिलने वाले नए मरीजों में से लगभग दो तिहाई मरीज अकेले केरल राज्य में हैं। इसके चलते केन्द्र सरकार ने केरल के सभी पड़ौसी राज्यों को बहुत ही अधिक सावधानी रखने की सलाह दी है ताकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचा जा सकें।