scriptकर्नाटक के मुख्यमंत्री ने दिए सख्ती बरतने के संकेत, कहा- कोरोना रोकने के लिए नए दिशानिर्देश होंगे जारी | Karnataka CM Bommai hints to tighten Covid protocols in rallies | Patrika News
राष्ट्रीय

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने दिए सख्ती बरतने के संकेत, कहा- कोरोना रोकने के लिए नए दिशानिर्देश होंगे जारी

मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि हम इन चीजों को गंभीरता से ले रहे हैं। इस तरह के कुछ आयोजन हुए हैं और हम जल्दी ही ऐसे कार्यक्रमों के लिए नए नियमों की घोषणा करेंगे।

Sep 04, 2021 / 06:40 pm

सुनील शर्मा

कर्नाटक : मौखिक निर्देश पर नहीं होंगे कोई सरकारी काम

file photo

नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा है कि राज्य में कोरोना प्रोटोकॉल के हो रहे उल्लंघन को देखते हुए जल्दी ही राजनीतिक कार्यक्रमों और रैलियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि अभी कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी आशीर्वाद रैली का आयोजन कर रही है जिसमें भारी संख्या में भीड़ के एकत्रित होने और कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना होने पर विपक्ष लगातार राज्य की भाजपा सरकार पर आक्रामक रूख अपनाए हुए हैं।
सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक के बावजूद आयोजित हो रही रैलियों से जुड़े एक प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि हम इन चीजों को गंभीरता से ले रहे हैं। इस तरह के कुछ आयोजन हुए हैं और हम जल्दी ही ऐसे कार्यक्रमों के लिए नए नियमों की घोषणा करेंगे।
यह भी पढ़ें

आंकड़ों से समझिए क्यों इन तीन राज्यों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है कोरोना वायरस की तीसरी लहर

उन्होंने कहा कि फिलहाल कक्षा एक से पांच तक के स्कूल खोलने पर विचार नहीं किया गया है। अभी कक्षा 6, 7 तथा 8 को लेकर उत्पन्न होने वाली स्थितियों का जायजा लेकर उसी के आधार पर आगे निर्णय होगा। आपको बता दें कि कर्नाटक में कक्षा 9 से 12 तक में पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्कूलों को 23 अगस्त से खोल दिया गया था जबकि कक्षा छह से आठवीं तक की कक्षा के लिए स्कूल छह सितंबर से ओपन किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

चिराग पासवान ने BJP को फिर किया आगाह, कहा- PM मोदी की कुर्सी छीनना चाहते हैं नीतीश

यहां यह भी ध्यान रखने की बात है कि पड़ौसी राज्य केरल में इस समय कोरोना के चलते हालात बहुत ही अधिक विकट हो चुके हैं। पूरे देश में मिलने वाले नए मरीजों में से लगभग दो तिहाई मरीज अकेले केरल राज्य में हैं। इसके चलते केन्द्र सरकार ने केरल के सभी पड़ौसी राज्यों को बहुत ही अधिक सावधानी रखने की सलाह दी है ताकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचा जा सकें।

Hindi News / National News / कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने दिए सख्ती बरतने के संकेत, कहा- कोरोना रोकने के लिए नए दिशानिर्देश होंगे जारी

ट्रेंडिंग वीडियो