पूर्व सीएम सिद्धारमैया सहित कई नेता हिरासत में-
कर्नाटक में भाजपा विधायक पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया है। वीडियो में सिद्धारमैया सहित कई कांग्रेसी नेता भाजपा विधायक के इस्तीफे की मांग को लेकर सीएम आवास का घेराव करने जाते नजर आ रहे हैं। दूसरे वीडियो में पुलिस कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लेती नजर आ रही है।
लोकायुक्त भाजपा विधायक को गिरफ्तार करने की तैयारी में-
इधर ओर रिश्वतखोरी के इस मामले में कर्नाटक लोकायुक्त अब भाजपा विधायक मदल विरुपाक्षप्पा को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है। मालूम हो कि भाजपा विधायक के बेटे को कथित रूप से 40 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था। जिसके बाद भाजपा विधायक मदल विरुपाक्षप्पा के बेटे बीडब्ल्यूएसएसबी के मुख्य लेखाकार प्रशांत मदल के घर सहित अन्य ठिकानों से 8 करोड़ रुपए कैश बरामद किए थे।
यह भी पढ़ें – BJP विधायक के ठिकानों से 8 करोड़ कैश बरामद, 40 लाख की रिश्वत लेते बेटा गिरफ्तार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- 40 प्रतिशत कमीशन के गठजोड़ का हुआ पर्दाफाश-
इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने कहा कि विधायक विरुपक्षप्पा के बेटे को रिश्वत नगदी और दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने आवास से 8 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं। इसने कर्नाटक में भाजपा सरकार के 40 प्रतिशत कमीशन गठजोड़ का पर्दाफाश किया है। भाजपा की घूसखोर सरकार का मामला अब सबके सामने है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सूरजेवाला भी धरने में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें – करोड़ों कैश मिलने के बाद BJP विधायक पर एक्शन, बेटा 14 दिनों की हिरासत में