राष्ट्रीय

फार्महाउस में 25 मानव खोपड़ियां और सैकड़ों हड्डियां बरामद, देखकर पुलिस भी हैरान

बिदादी के जोगरा डोड्डी गांव में एक स्थानीय निवासी के फार्महाउस के अंदर 25 मानव खोपड़ियां और दो बोरी हड्डियों के पाए जाने के बाद डर फैल गया।

Mar 12, 2024 / 10:01 am

Shaitan Prajapat

कर्नाटक के रामनगर जिले के जोगरादोड्डी गांव के पास एक फार्महाउस में करीब 25 मानव खोपड़ियां और सैकड़ों हड्डियां मिलीं हैं। बिड़दी पुलिस ने बलराम नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उसने फार्महाउस में पूजा करने के लिए खोपड़ियां और हड्डियां जमा कर रखी थीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने कथित तौर पर रविवार रात बलराम को गांव के पास एक कब्रिस्तान में खोपड़ियों की पूजा करते देखा तो पुलिस से शिकायत की। पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस और एफएसएल टीम ने बलराम को गिरफ्तार करने के बाद फार्म हाउस का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार, पुलिस को दो बोरों में मानव हड्डियां, एक कुर्सी और मानव हड्डियों से बनी एक खाट मिली, जिसे बलराम कथित तौर पर आराम करने के लिए इस्तेमाल करता था। इससे लोगों में और अधिक डर पैदा हो गया।

जांच में जुटी एफएसएल टीम

फार्महाउस पर मिली खोपड़ियों और हड्डियों की उम्र जानने के लिए एफएसएल टीम परीक्षण करेगी। फार्महाउस पर श्री श्मशान काली पिता लिखा हुआ एक साइनबोर्ड भी लगाया है। पूछताछ के दौरान उसने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उसके पूर्वजों के समय से उस जगह पर खोपड़ियां मौजूद थीं।

ग्रामीणों ने लगाया काला जादू का आरोप

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि काला जादू अनुष्ठान उन पर लक्षित था। लेकिन संदिग्ध ने पुलिस को बताया कि वह कुछ भी गलत नहीं कर रहा था और अमावस्या के दिन पूजा करना उसका परिवार दशकों से करता आ रहा है।


यह भी पढ़ें

भारत बना सबसे ज्‍यादा हथियार खरीदने वाला देश, जानें अमरीका, फ्रांस, पाकिस्तान किस नंबर पर



यह भी पढ़ें

Lok Sabha Elections 2024 : कर्नाटक में कांग्रेस के सामने सीटें बढ़ाने की तो भाजपा के सामने बरकरार रखने की चुनौती

Hindi News / National News / फार्महाउस में 25 मानव खोपड़ियां और सैकड़ों हड्डियां बरामद, देखकर पुलिस भी हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.